शिकार के लिए लगाए गए करंट से किसान की हुई थी मौत, 3 आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
किसान की नदी में लाश मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हुई थी, मामले को छुपाने के लिए तीन शिकारियों ने शव को नदी में फेंक दिया था, फिलहाल, इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
यह घटना देवलोंद थाना क्षेत्र की है, 18 अक्टूबर से लापता रवि खैरवार पत्थर से बांधा शव को कुम्हिया सोन नदी में मिला था, इस मामले की जांच में पाया गया कि रवि अपने दोस्त राजेश के साथ जंगल में गया था, जहां वो शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि राजेश घायल होने के बाद मौके से भाग गया था।
इस मामले के छुपाने के लिए दद्दू चौधरी, राम लखन खैरवार, और संत राम ने रवि के शव को पत्थर से बांधकर नदी में फेंक दिया था, हालांकि, पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।