वन्यप्राणी का शिकार करने वाले 3 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार
शहड़ोल
जिले से बड़ी खबर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल श्रद्धा पन्द्रे एवं उप वनमण्डलाधिकारी जैतपुर गौरव जैन के कुशल मार्गदर्शन मे मुखबिर से प्राप्त सूचना पर प्रकाश सिंह पिता टेमन सिंह के घर में स्थानीय वन अमले एवं डॉग स्कॉड दक्षिण वनमण्डल शहडोल के द्वारा सर्चिग की कार्यवाही के दौरान आरोपी प्रकाश सिंह के घर अन्दर वाले कमरे अटारी पर बांस की खूँटी जिसमें ऊपरी सिरे पर काले रंग की पाईप को पिघलाकर चिपकाई गई थी। जी०आई० तार बड़ा बंडल, खूँटी पर टंगा हुआ नीला रंग के कपड़े से लपेटकर रखे हुये वन्यप्राणी जंगली सुअर के बाल, वन्यप्राणी जंगली सुअर के दांत/खीस छोटा एवं बड़ा सहित कुल 19 नग बरामद हुये। मौके पर प्राप्त सामग्रियों की जप्ती की कार्यवाही पूर्ण की गई। मौके से 3 आरोपी मान सिंह पिता पूरन सिंह उम्र 36 वर्ष ग्राम केशौरी जिला शहडोल, रामजी पिता मुन्ना सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम केशौरी जिला शहडोल एवं प्रकाश सिंह पिता टेमन सिंह उम्र 21 वर्ष ग्राम केशौरी जिला शहडोल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में जैतपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल सिंह सिकरवार (RFO) जैतपुर परिक्षेत्र सहायक नेमुहा पराग सिंह धुर्वे, अश्वनी द्विवेदी वनरक्षक बीटगार्ड बहगढ़, बीटगार्ड बदौडी, बीटगार्ड नेमुहा की एवं अन्य की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।