कलेक्टर ने छात्रावास प्रभारी अधीक्षिका व अस्पताल सहायक ग्रेड 3 को किया निलंबित

कलेक्टर ने छात्रावास प्रभारी अधीक्षिका व अस्पताल सहायक ग्रेड 3 को किया निलंबित


अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिवनी की माध्यमिक शिक्षक एवं प्रभारी अधीक्षिका कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास जैतहरी सुनीता यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि प्रभारी अधीक्षिका कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिवनी की माध्यमिक शिक्षक सुनीता यादव के विरुद्ध विद्यालय से अनुपस्थित रहने, छात्रों को छात्रवृत्ति राशि भुगतान न किए जाने, खाद्यान्न एवं स्टॉक पंजी संधारित नहीं किए जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। उक्त शिकायत की जांच जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर से कराई गई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार सुनीता यादव माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिवनी 16 जुलाई से 24 अगस्त 2024 तक चिकित्सा अवकाश में रही है, जबकि छात्रावास की उपस्थिति पंजी में माह जुलाई, अगस्त एवं सितंबर दिनांक 25 सितंबर 2024 तक उपस्थिति पाई गई, जो अनियमितता की श्रेणी में आता है। सुनीता यादव माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिवनी एवं प्रभारी अधीक्षिका कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास जैतहरी के विरुद्ध विद्यालय में अनुपस्थित रहने, छात्रों को छात्रवृत्ति राशि भुगतान न किए जाने, खाद्यान्न एवं स्टॉक पंजी संधारित नहीं किए जाने की शिकायत प्रमाणित पाई गई। कलेक्टर ने सुनीता यादव माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिवनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनूपपुर नियत किया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के सहायक ग्रेड-3 किया निलंबित

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 रामदुलारे संत को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई के दौरान श्यामप्यारी रोहिदास पिता स्वर्गीय परसराम म.स्वा.कार्य. उप स्वास्थ्य केंद्र धुरवासिन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया गया कि रामदुलारे संत सहायक ग्रेड 3 जिला चिकित्सालय अनूपपुर के द्वारा उनका जीपीएफ पासबुक नहीं बनाया गया है तथा जीपीएफ का निराकरण नहीं किया जा रहा है। उक्त संबंध में कलेक्टर द्वारा संबंधित को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के अंदर जवाब चाहा गया था। श्री संत द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब एवं प्रति उत्तर प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि श्यामप्यारी रोहिदास महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को स्वैच्छिक सेवानिवृत्त 10 मई 2024 से स्वीकृत किया गया है, इस विभाग अंतर्गत सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की जीपीएफ पासबुक संधारण एवं भुगतान स्थानीय कार्यालय में लेखा शाखा द्वारा किया जाता है, जो लेखा शाखा का प्रभार मेरे पास नहीं है। संबंधित के पत्र एवं निर्देश प्राप्त होते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा लेखापाल को आदेशित किया गया है कि संबंधित के जीपीएफ पासबुक को तत्काल तैयार कर भुगतान करने की कार्यवाही करे श्यामप्यारी रोहिदास पिता स्वर्गीय परसराम, म.स्वा.कार्य., उप स्वास्थ्य केन्द्र धुरवासिन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी के जीपीएफ राशि का भुगतान अभी भी लंबित होने से रामदुलारे संत सहायक ग्रेड-3 जिला चिकित्सालय अनूपपुर द्वारा प्रस्तुत जवाब एवं प्रति उत्तर समाधान कारक नहीं है। जिसके फलस्वरूप कलेक्टर हर्षल पंचोली ने  रामदुलारे संत सहायक ग्रेड 3 जिला चिकित्सालय अनूपपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला चिकित्सालय अनूपपुर नियत किया गया है। श्री संत को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget