33 एवं 11 केव्ही लाईनों में अति आवश्यक मेंटिनेंस होने पर बिजलीं रहेगी बंद
अनूपपुर
जिले के कोतमा वितरण केन्द्र अंतर्गत आने वाली समस्त 33 एवं 11 के व्ही लाईनो का अति आवश्यक प्री मानसून मेंटेनेंस का दिनांक 18 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक किया जाना है । जिसके कारण 33/11 के व्ही उपकेन्द्र कोतमा से निकलने बाली समस्त लाईनो का विद्युतप्रवाह सुबह 07:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक बंद रहेगा। सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने बताया कि
कार्य के अनुसार समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है । भालूमाड़ा 33/11 के व्ही से परासी सब स्टेशन तक निकलने वाली लाईन मे भालूमाड़ा जमुना गोविंदा आवासीय कालोनी मे
18 अक्टूबर को सुबह 7.00 बजे से दोपहर 2:00 बजे कोतमा
19 अक्टूबर को 132/33 के व्ही सब स्टेशन कोतमा अंतर्गत 33 के व्ही न्यू फीडर अंतर्गत कोतमा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र
20 अक्टूबर को 33/11 के व्ही सब स्टेशन निगवा फीडर अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के सभी उपभोक्ता
21 अक्टूबर को 33 के व्ही जमुना कोल माइंस फीडर अंतर्गत आमाडांड व एस ई सी यल जमुना कोतमा क्षेत्र के सभी एच टी उपभोक्ता व आवासीय कालोनी जमुना भालूमाड़ा गोबिंदा क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ता
22 अक्टूबर को कोतमा सब स्टेशन अंतर्गत बेलिया फीडर अंतर्गत बेलिया पिपरिया देवगवां चटहाटोला जमुनिहा लोढ़ी सडृडी बिजहा राजाकछार बरगवां अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्र 22 अक्टूबर को निगवानी फीडर अंतर्गत निगवानी सारंगढ़ चाका रेउसा मुसवाझोरखी गोडारू पचखुरा खोडरी जर्राटोला छुलहा अंतर्गत समस क्षेत्र
23 अक्टूबर को 11 के व्ही बदरा फीडर अंतर्गत पैरीचुआ से गोहंड्रा मनमारी 23 अक्टूबर को गढ़ी फीडर अंतर्गत गढ़ी विचारपुर बसखली बसखला मौहरी चपानी उरतान लामा टोला 24 अक्टूबर को चुम्मा फीडर अंतर्गत धुम्मा चटहाटोला बदरा सकोला एवं 24 अक्टूबर को ही धुरवासिन फीडर अंतर्गत धुरवासिन पडौर कोटमी खर्राटोंला एवं 25 अक्टूबर को दैखल फीडर अंतर्गत कदमटोला पयारी दैखल तितरीपोडी हरद अमलई देवरी मौहरी सेमरवार सरैहाटोला तथा 25 अक्टूबर को ही उतार फीडर अंतर्गत उतार जमुना तितरीपोडी छोहरी एवं 26 अक्टूबर को दारसागर फीडर अंतर्गत पसान भालूमाड़ा जमुना दारसागर बिछियाडांड अंतर्गत समस्त क्षेत्र में सुबह 7.00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।