अवैध शराब जब्त, 2 तस्करों को ग्रामीणों ने दबोचा, मामला हुआ दर्ज
समाचार
अवैध तरीके से शराब की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसी कड़ी में शहडोल जिले में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने 2 शराब तस्करों को पकड़ा है, जिनके कब्जे में भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है, फिलहाल इस मामले में पुलिस तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम बैरिहाई कैंपस की है, जहां बाइक से शराब परिवहन करते 2 तस्करों को जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने दबोच लिया, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेकर शराब जब्त किया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अशोक सिंह और धर्मेंद्र शुक्ला बताया और वह बुढ़वा शराब दुकान से शराब लेकर बैरिहा गांव जा रहे थे, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।