शराब पीकर बाइक चलाने वाले 2 चालको पर मामला दर्ज

शराब पीकर बाइक चलाने वाले 2 चालको पर मामला दर्ज


अनूपपुर

जिले में वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम बकही में मोटर सायकल एमपी 18 MK 4427 का चालक राज चौधरी पिता सोनू चौधरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम बटुरा थाना अमलाई जिला शहडोल, मोटर सायकल एमपी 65 MB 1752 का चालक शशीभान पटेल पिता सुखसेन प्रसाद पेटल उम्र 32 साल निवासी पड़रिया थाना बुढ़ार जिला शहडोल के नेशनल हाईवे रोड 43 पर सोन नदी के पास शराब के नशे में वाहन चलाते हुये ग्राम बकही नेशनल हाईवे रोड में मिले जिनका शराब पीने का परीक्षण ब्रीथ एनालाईजर से कराया गया जो क्रमशः 39.5/ एमजी 100/ एम एल एवं 61.1/एमजी 100 एम एल एल्कोहल की मात्रा पाई गई, वाहन चालकों के पास मौके पर कोई मोटर सायकल के कोई कागजात नही पाया गया जिनका धारा 185, 129/194 (डी), 130/177 (3) एमव्ही एक्ट के तहत मामला वाहन चालक के कब्जे से उपरोक्त दोनों मोटर सायकलों को मौके पर जप्त की गईं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget