व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण, 2 नग घरेलू सिलेण्डर जप्त, हुई कार्यवाही
शहडोल
कलेक्टर डा. केदार सिंह के निर्देशन में आज को खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग एवं नगरपालिका शहडोल के संयुक्त जांच दल द्वारा शहडोल नगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत श्री महरवार डेयरी वार्ड 30 सिंहपुर रोड शहडोल में थी एवं पनीर का नमूना लिया गया गुप्ता होटल सिंहपुर रोड शहडोल में घरेलू प्रवर्ग के एलपीजी गैस का व्यवसायिक दुरुपयोग होने पर 2 नग घरेलू सिलेण्डर जप्त कर प्रकरण निर्मित किया गया, मेसर्स अंश ट्रेडर्स सिंहपुर रोड शहडोल में टाइल्स/सेनेट्री क्लीनर की बॉटल में मैनुफेक्चर की जानकारी दर्ज न होने व पैक बंद वस्तु नियम के तहत घोषणाएं नहीं पाए जाने पर प्रकरण निर्मित किया गया, हीरा स्वीट्स बुढ़ार चौक शहडोल में खाद्य पदार्थों के पैकेज आइटम में पैक बन्द वस्तु नियम के तहत घोषणाएं नहीं पाए जाने पर प्रकरण निर्मित किया गया, श्री कृष्णा ज्वेलर्स बुढार चौक शहडोल में एक तौल कांटा सत्यापित नहीं होना पाए जाने पर प्रकरण निर्मित किया गया। खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा आज अपना होटल गोहपारू, श्री राम मिष्टान्न भंडार खनौधी, बैभव रेस्टोरेंट जयसिंहनगर ,वर्षा रेस्टोरेंट जयसिंहपुर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपना होटल गोहपारू से रसगुल्ला, कलाकंद एवं खोवा के सैंपल लिए गए तथा 1 घरेलू प्रवर्ग गैस सिलिंडर का व्यवसायिक दुरूपयोग करने का पर प्रकरण तैयार किया गया। इसी प्रकार राम मिष्ठान भंडार खनौधी से मिष्ठान, वैभव रेस्टोरेंट जयसिंहनर से मलाई बर्फी एवं पेडा का सैंपल लिया गया साथ ही वर्षा रेस्टोरेंट जयसिंहनगर मे खाद्य सामग्री का उचित रखरखाव एवं स्वच्छता हेतु निर्देशित किया गया। जांच मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के तिवारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुशील सेन सम्मिलित रहे।