अलग-अलग दो मामलों 26 पेटी अवैध शराब, एक ऑटो, एक फ्रीजर, 4.5 लाख का सामान जब्त
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत पोंड़की में एक व्यक्ति ऑटो में शराब लेकर विक्रय करने के लिए अपने घर तरफ जाने वाला है, सूचना पर थाना अमरकंटक पुलिस स्टाफ द्वारा सूझ बूझ से घेराबंदी कर एक ऑटो रोका गया जो ऑटो चालक सुपेत सिंह पिता बलदेव सिहं उम्र 32 वर्ष तथा परमेश्वर सिंह पिता मान सिंह उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी बिजौरी थाना अमरकंटक के निवासी हैं, ऑटो चेक करने पर अवैध रूप से देशी मदिरा तथा अंग्रेजी शराब रखकर ले जाना पाया गया। शराब के संबंध में कोई वैध नही मिला। जिसमे गोवा विस्की, प्लेन मदिरा, सिग्नेचर, ओल्ड मंक आदि इस प्रकार कुल 218 नग कुल 63 ली. कुल कीमती 33890/- रू. व ऑटो कीमती 300000/- रू. को जप्त किया गया। जिस पर अपराध क्रमांक 170/24 धारा 34(2) आब.अधि. 1915 का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
वही दूसरे मामले में रवि बंजारा पिता मुन्ना बंजारा निवासी पोंड़की के द्वारा अपने घर में अवैध शराब विक्रय करने के लिए रखा था सूचना पर छापामार कार्यवाही की गई जो उपरोक्त आरोपी के घर के कमरे में देशी मसाला, गोवा विस्की व कार्टून में अनेक प्रकार के अंग्रेजी शराब कुल 147 लीटर कुल शराब कीमत 102175 /- रू. एवं फ्रीज 10000/- रू. को जप्त किया गया जिस पर अपराध क्रमांक 171/24 धारा 34(2) आब.अधि. 1915 का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।