22 नग अवैध जानवर ट्रक से बूचड़खाने ले जाते समय पुलिस ने किया जब्त

22 नग अवैध जानवर ट्रक से बूचड़खाने ले जाते समय पुलिस ने किया जब्त


अनूपपुर

जिले के थाना करण पठार में एक सफेद रंग का ट्रक जिसका नम्बर UP 96 T 6738 जो ग्राम फरहदा से अवैध रूप से ट्रक में भैस पडवा क्रूरता पूर्वक लोड कर सरई, शहडोल होते हुए उत्तर प्रदेश बुचड खाना लेकर ले जाने की सूचना पर पुलिस ने पडरिया शहडोल स्टेट हाईवे ग्राम अमदरी के पास पहुंचकर ट्रक का इन्तजार कर रहे थे, कि कुछ देर बाद तुलरा तरफ से एक सफेद रंग की ट्रक काफी तेजी से आती दिखाई दी जिसे टार्च की रोशनी एवं वाहन तथा स्टापर की मदद से रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक का चालक अपनी ट्रक को पुलिस को देखकर हाईवे से नीचे अमदरी रोड में उतार दिया तथा ट्रक को अमदरी रोड चरकूमर तिराहे के पास रोड में खडा करके अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ट्रक चालक एवं जानवर भैस, पडवा लोड करने वाले लोग पुलिस को देखकर भाग गए, ट्रक के अंदर देखने पर भैस व पडवा ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक ट्रक के बाडी मे रस्सी से बांधे पाये गये, ट्रक के अँदर 17 नग भैंस तथा 5 नग पडवा कुल 22 नग लोड  पाये गये। ट्रक क्रमांक UP 96 T 6738  कीमती 15 लाख रूपये तथा ट्रक में लोड  22 नग भैंस कीमत 05 लाख रूपये, कुल कीमती 20 लाख रूपयेका जप्त किया गया। चालक व वाहन मालिक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 171/2024 धारा 6, 6(क),(ख),9-10 म. प्र. पशु परिरक्षण अधि. -1959 एवं 11ध पशु क्रूरता अधि. 1960 तथा परमिट शर्तो का उलंघन करना पाये जाने से 66/192 मो. व्ही. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । तथा जप्त सुदा भैस पडवा को काजी हाऊस न होने से सुपुर्दगी में राजकुमार यादव निवासी डुबसरा को सुपुर्दगी में दिया  तथा जप्त सुदा भैस पडा का मेडिकल परीक्षण कराये जाने हेतु बिटनरी सर्जन बेनीबारी को तहरीर भेजी गयी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget