13 वर्ष से फरार वारेंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले में 13 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय सुश्री अंजली शाह न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर के प्र.क्र. 759/11 धारा 457, 380 ताहि के फरारी स्थायी वारंटी दन्ना वादी पिता मोती लाल वादी निवासी चकौडिया थाना जैतपुर जिला शहडोल जो वारंटी 13 वर्ष से फरार चल रहा था। जिसे फरारी स्थायी वारंटी दन्ना वादी पिता मोती लाल वादी निवासी चकौडिया थाना जैतपुर जिला शहडोल को जैतपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, न्यायालय द्वारा उक्त वारंटी का जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल अनूपपुर में दाखिल किया गया है।