11 जुआड़ियों को पुलिस ने पकड़ा, अवैध शराब परिवहन करते 2 गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के बसंतपुर दफाई अमलाई गीता ग्राम जंगल में कुछ जुआड़ियान जुआ फड़ लगाकर तास पत्ते में रुपये पैसे का हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। दबिश देकर जुआडियो को घेरकर पकड़ा गया। जिनके नाम इस प्रकार नाम आकाश कुमार बंसकार पिता संतोष बंसकार उम्र 24 वर्ष, सोनू पनिका पिता दशरथ पनिका उम्र 28 वर्ष, संतोष यादव पिता स्व० रामकिशन यादव उम्र 30 वर्ष, पंकज भारती पिता अच्छे लाल भारती उम्र 25 वर्ष सभी नि० बसंतपुर दफाई अमलाई थाना चचाई जिला अनूपपुर के निवासी है। चारों जुआड़ियों के पास से तथा जुआ फड़ से 52 ताश के पत्ते व कुल 5690/- रूपये नगदी पृथक पृथक व तास के 52 पत्ते जप्त किया।
दूसरे मामले में चकेठी में जुआडियान सज्जन चौधरी पिता रामखेलावन चौधरी उम्र 28 वर्ष, धनेश सोनी पिता स्व० गोकुल प्रसाद सोनी 36 वर्ष, संजय वर्मा पिता शिव प्रसाद वर्मा उम्र 30 वर्ष, संतलाल चौधरी पिता सुरेश चौधरी उम्र 29 वर्ष, नीलेश कुमार व्दिवेदी पिता स्व० मुरलीधर व्दिवेदी उम्र 50 वर्ष सभी नि० ग्राम चकेठी थाना चचाई जिला अनूपपुर के पास से होना बताये उक्त सभी जुआड़ियों के पास से तथा जुआ फड़ से 52 ताश के पत्ते व कुल 1140/- रूपये जप्त कर जुआं एक्ट नगदी पृथक पृथक व तास के 52 पत्तों में रूपये पैसों की हार जीत का बाजी लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर जप्त कर दोनों मामले में अपराध दर्ज किया।
मौहार टोला चचाई केल्हौरी रोड में आरोपी रोहित बैगा पिता लक्ष्मण बैगा उम्र 19 वर्ष, नीरज महरा पिता जगदीश महरा उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी केल्हौरी थाना चचाई के कब्जे से स्कूटी में लोड प्लास्टिक की बोरी में चेक करने पर 06 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 420 रूपये, मशाला 08 पाव कीमती 800/- एवं एम डी अंग्रेजी शराब के 05 पाव कीमती 1225 रूपये, आई बी अंग्रेजी शराब के 06 पाव कीमती 1260 रूपये, ४पी एम अंग्रेजी शराब के 04 पाव कीमती 580 रूपये तथा बियर पावर 1000 कंपनी की 10 बाटल कीमती 1500 रूपये कुल लीटर 12.20 एम एल कुल कीमती 5785/- रूपये एवं