समाचार 01 फ़ोटो 01

1.8 लाख अवैध नशीली कोडीनयुक्त 271 नग कफ सीरप की बड़ी खेप जप्त 

*कार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, सतना से लाई जा रही थी सीरप*

अनूपपुर

जिले में नशे में प्रयुक्त होने वाले कोडीनयुक्त कफ सीरप के स्मलिंग एवं अवैध व्यापार में लगे अपराधियों  की पतासाजी कराई गई, एस.पी. द्वारा एकत्र की गई सूचनाओं के आधार पर बुधवार की रात्रि में सतना जिले से एक कार में बड़ी मात्रा में नशे में प्रयुक्त होने वाली कोडिन युक्त कफ सीरप अनूपपुर में खपाये जाने हेतु लाये जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा आने जाने वाले रास्तों पर चेकिंग एवं घेराबंदी की गई, जो देर रात करीब 04.00 बजे पुलिस की चेकिंग एवं घेराबंदी को देखते हुए नेशनल हाईवे  - 43 से गुजर रही कार भागते वक्त ग्राम बिजौडी में एक मकान से टकराकर छतिग्रस्त हो गई, जो पीछा करते हुए पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार मारूती एक्सप्रेसो MP65ZA7445 से ले जाई जा रही कुल 271 नग शीशी जिसमें प्रत्येक शीशी 100 ML अवैध मादक पदार्थ कोडीनयुक्त ONREX कप सीरप का लेबल लगा हुआ | कुल 108400 रूपये एवं 350,000 कीमती कार मौके पर से जप्त की गई। सतना जिले से लाई जा रही उक्त नशे की सामाग्री को लाने वालो की पतासाजी कर मौके से फरार हुए अविनाश विक्टर पिता अनिल विक्टर उम्र 37 साल निवासी वार्ड न. 09 न्यायालय के सामने अनूपपुर एवं कारोबार में शामिल अंकित द्विवेदी पिता राजीव द्विवेदी उम्र 29 साल निवासी अमरकंटक तिराहा के पास वार्ड न. 13 अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में मौके पर से फरार हुए आरोपी कोमल उर्फ दरोगा राठौर निवासी ग्राम बर्री अनूपपुर एवं रविशंकर पाण्डेय निवासी अनूपपुर की तलाश पतासाजी हेतु पुलिस टीम लगाई गई है। उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 464/24 धारा 8बी, 21,22 नारकोटिक ड्रग्स एण्ड साइक्रोटोपिक सब्सटानसिस एक्ट तथा 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। 

*आरोपियों से पूछताछ* 

बुधवार की शाम पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा थाना कोतवाली पहुंचकर प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों अविनाश विक्टर एवं अंकित द्विवेदी से गहन पूछताछ की गई एवं स्मलिंग कर अनूपपुर जिले में अवैध कफ सीरप की खेप लाने वाले अपराधियों, अवैध कफ सीरप को जिले में बेचने वाले एवं जिले में कफ सीरप का नशा करने वालो के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। कफ सिरप का नशा करने वालों को चिन्हित कर  कफ सिरप नशा मुक्ति के लिए कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

खुली खदान में मजदूर की मौत के मामले में ब्लास्टिंग  अधिकारी हुए निलंबित

*लापरवाही गैर इरादतन हत्या का मामला पंजीबद्ध, प्रबंधनपर उठ रहे सवाल*

अनूपपुर

जिले की राजनगर खुली खदान में डीजीएमएस के नियमों के विपरीत ब्लास्टिंग अधिकारी और खनन से जुड़ी कंपनी की मनमानी में हुई ठेका मजदूर अजय कोल की मृत्यु के मामले में आखिरकार कॉलरी ने ब्लास्टिंग अधिकारी एके सिंह को बुधवार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया हैं। दूसरी ओर रामनगर थाना ने ब्लास्टिंग अधिकारी को लापरवाह मानते हुए गैर इरादतन हत्या का आरोपी मानते हुए अपराध दर्ज किया है।

थाने में दर्ज किए मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया कि घटना के दिन संबंधित अधिकारी ने मजदूरों से 11.15 बजे बताए स्थल पर बारूद अनलोड कराया और होल में बारूद भरवाने के उपरांत मजदूरों को सेफ जोन में भेज दिया। जबकि ब्लास्टिंग अधिकारी स्वयं असेफ जोन में वाहन पर बैठ अपने साथ वाहन चालक और पीछे की सीट पर मजदूर अजय कोल को बैठाया और फिर विस्फोट के आदेश दिए। विस्फोट में एक पत्थर तेजी से उछाल कर वाहन के छत पर गिरा और छत तोड़ते हुए नीचे बैठे अजय कोल के सिर पर जा गिरा, जिसकी चोट से अजय की मृत्यु हो गई। इस घटना में लापरवाही पाते हुए एके सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी सी/03 खोंगापानी थाना झगराखांड जिला एमसीबी (छग) के खिलाफ धारा 106 (1) बीएनएस का मामला दर्ज किया है।

*डीजीएमएस की जांच में पाई लापरवाही*

राजनगर ओसीएम की घटना के बाद जांच में पहुंची डीजीएमएस की टीम ने कॉलरी प्रबंधकों की लापरवाही का एक और खुलासा किया है, जहां प्रारंभिक जांच में ही ब्लास्टिंग के लिए निर्धारित किए गए समय से पूर्व कोयला खनन में विस्फोट किया गए था। इस पर डीजीएमएस ने कॉलरी मैनेजर दीपक बेंजामिन को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि जब कोयला खदान में दोपहर 2 बजे बाद ब्लास्टिंग के प्रावधान है तो दोपहर 12 बजे कोयला खनन में ब्लास्ट कैसे किया गया?। जिसके बाद मंगलवार को दिनभर

*ओसीएम में मचा हड़कंप*

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि 19 अक्टूबर को थाना रामनगर अंतर्गत राजनगर खुली खदान में विस्फोट के दौरान युवक की मृत्यु मामले में ब्लास्टिंग अधिकारी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

पीकप ने गाय को मारी टक्कर, पेट से बच्चेदानी आया बाहर, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर बचाई जान

अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर के पुरानी बस्ती में पार्षद वार्ड़ 13 की पार्षद व नगरपालिका उपाध्यक्ष सोनाली कमलेश तिवारी पिंटू की गाय को सुबह अनूपपुर बस्ती पिपरिया मार्ग पर मुर्गियों से लदे पिकअप वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई। जिससे गाय का पेट फट गया और बच्चेदानी व आंते बाहर आ गई। जिसकी सूचना तत्काल ड़ॉ. योगेश दीक्षित वेटनरी सर्जन को दी गई, मौके पर पहुँचकर देखा गया तो गाय की हालत बहुत ही खराब थी आनन फानन में वेटनरी की पूरी टीम कोघटना स्थल पर बुलाया गया। 2 से 3 घंटे काफी मशक्कत करने के बाद गाय का ऑपरेशन करके बच्चे दानी व आंते पेट के अंदर करके टांका लगाया गया। डॉ. योगेश दीक्षित की सूझ-बूझ से घटना स्थल पर सफल ऑपरेशन करके गाय की जान बचाई गई। इस सराहनीय कार्य के लिए डॉ. दीक्षित व उनकी टीम को लोगो धन्यवाद दिया है। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

तालाब में पंप सुधारने गए युवक की पैर फिसलने से डूबा, हुई मौत

अनूपपुर

जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत अंजनी गांव में बुधवार की शाम तालाब में पंप सुधारने का कार्य कर रहे युवक की पैर फिसलने से तालाब के अंदर पानी में डूब जाने पर मौत हो गई घटना की जानकारी पर परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से युवक का शव तालाब से बाहर निकाला गया गुरुवार की सुबह जैतहरी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत अंजनी गांव निवासी 42 वर्षीय मनोज सिंह राठौर पिता चंद्रभान सिंह राठौर जो अपने ही तालाब में कृषि कार्य हेतु सिंचाई करने हेतु लगाए गए पंप को सुधारते समय अचानक पैर फिसल जाने पर तालाब के गहरे पानी में गिर गये जिनके डूबने से मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों एवं ग्रामीणजनों के सहयोग से कई घंटे बाद युवक का शव मिल सका इस दौरान जैतहरी थाना प्रभारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शुक्रवार को परिजनों एवं गवाहों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराए जाने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

राम जानकी मंदिर के पास जय मां मनोकामना का होगा भव्य आगमन

अनूपपुर

धर्म प्रेमी, सामाजिक,जागरूक नागरिक शुभम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जय मां मनोकामना का आगमन 30 अक्टूबर 2024 को राम जानकी मंदिर अनूपपुर के पास होने जा रहा है।उन्होंने बताया कि जय मां मनोकामना का पांचवें वर्ष में प्रवेश हो रहा है। बताया कि मां मनोकामना का भव्य दरबार इस वर्ष भी सजाया जाएगा।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को  बाजे,गाजे के साथ मां का भव्य आगमन होगा।दिनांक 31 अक्टूबर 2024 दिन गुरूवार को विशेष पूजन हवन एवं आरती रात्रि 12.00 से सुबह 5.00 बजे तक होगी। दिनांक 01 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार प्रातः 11.00 बजे से कन्या भोजन एवं विशाल भंडारा,शाम 7 बजे ढोल बाजों के साथ मां की संध्या कालीन भव्य महा आरती एवं महाप्रसादी वितरण एवं भक्ति मयी संगीतों के साथ ममता भरा देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित होगा।दिनांक-02 नवम्बर 2024 दिन शनिवार को नम आंखों से मां की विदाई की जाएगी। 

सभी नगर वासियों धर्म प्रेमियों से अपील की है कि सभी नगर वासी प्रत्येक कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय निकालकर मां के भक्ति के रंग में रंग जाएं एवं मां के भव्य कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए एवं इस कार्यक्रम की भव्यता एवं शोभा बढ़ाएं।

बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी हमारी समिति को आप सभी नगर वासियों का प्रेम,स्नेह, सहयोग एवं अमूल्य समय जरूर प्राप्त होगा।जिससे यह कार्यक्रम भव्यता के साथ सफल होगा।एवं आने वाले प्रत्येक वर्षों के लिए हम सभी का उत्साह बढ़ेगा।जिससे हम सभी आने वाले वर्षों में भी इस पूजन को और भी भव्य रूप से सफल करने के लिए अग्रसर होंगे। मां मनोकामना का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे। मां भगवती से यही प्रार्थना रहेगी कि वह हम सभी की सदैव बिगड़ी बनाएं एवं हम बच्चों को अपनी सेवा में सदैव लगाए रखें।

समाचार 06 फ़ोटो 06

ग्राम पंचायत धिरौल के सचिव को जिपं. सीईओ ने किया निलंबित

अनूपपुर

जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत धिरौल में पदस्थ सचिव शिशुपाल सिंह को 23 अक्टूबर 2024 को आयोजित राजस्व एवं जन कल्याण शिविर में आवेदकों द्वारा दिए गए आवेदनों को निर्धारित प्रारूप में पंजी संधारित कर आवेदन प्राप्त नही करने एवं जानकारी मांगने पर जानकारी नही दिए जाने तथा ग्राम पंचायत अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कोई जानकारी नही होने से शासकीय कार्य में उदासीनता, लापरवाही, स्वेच्छाचारिता किए जाने एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना करने पर म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999, भाग 2, नियम-4 के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा निलंबित किया गया है। जबकि संबंधित सचिव को शिविर में वांछित जानकारी के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देश दिए गए थे। निलंबन अवधि में सचिव शिशुपाल सिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत जैतहरी नियत किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

40 किलोमीटर पदयात्रा कर यूनियन के किसान एवं मजदूर पहुँचे जिला मुख्यालय

अनूपपुर

संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी जिला अनूपपुर के द्वारा बैराज पहुंच मार्ग महुदा, क्योंटार  से पदयात्रा  निकाल कर जिला मुख्यालय अनूपपुर पहुंचा । यात्रा में तमाम प्रकार के कष्ट झेलते हुए किसान, मजदूर एवं महिला 35-40 किलोमीटर पदयात्रा किया।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के द्वारा 16 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सोन नदी में बने बैराज पहुंच मार्ग महुदा क्योटार में जारी है ।उनकी मांग है कि पुनर्वास के शर्तों का अक्षरशः पालन करवाया जाए एवं श्रम कानून का शक्ति से पालन करवाया जाकर काम से हटाए गए श्रमिकों को काम पर वापस लिया जाए , न्यूनतम वेतन से कम भुगतान किये जाने पर बकाया का भुगतान करवाई जाए एवं ग्राम अमगवा के किसानों का जमीन अधिग्रहण किये10 साल से अधिक होने पर किसानों का जमीन किसानों को वापस किया जाए आदि-श्रम कानून से संबंधित मांगों को लेकर के आंदोलन जारी है , लेकिन ना तो जिला प्रशासन ना तो श्रम विभाग और ना ही मोजरवारे पावर प्लांट के प्रबंधन , किसान एवं मजदूरों के कानूनी एवं जायज़ मांगों को नहीं मान रही है जिसके कारण दिन प्रतिदिन क्षेत्र में तनाव बढ़ते जा रहा है ।

उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के महासचिव कामरेड सहसराम चौधरी ने बताया की कलेक्टर कार्यालय जिला अनूपपुर के समक्ष आंदोलनकारी डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन किए जाने का तैयारी कर लिया है । पदयात्रा में प्रमुख रूप से युनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर, माकपा जिला सचिव कामरेड रमेश सिंह राठौर, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के अध्यक्ष कामरेड पार्वती राठौर, कामरेड ओमप्रकाश राठौर, साथी राजकुमार साथी, कैलाश सिंह, साथी चमेली सिंह, साथी रमेश सिंह राठौर,सहित पचास से अधिक किसान, मजदूर एवं महिलाएं सामिल रहीं हैं।

समाचार 08 फ़ोटो 08

घर से लापता किशोरी की बांध में मिला शव, मिर्गी बीमारी से थी पीड़ित, पुलिस ने शुरू की जांच

शहडोल 

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी की लाश बांध में मिलने से सनसनी फैल गई। किशोरी शाम को घर से लापता हुई थी और सुबह उसका शव घर से एक किलोमीटर दूर स्थित बांध में मिला है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। 

मृतक की पहचान पूनम सिंह पिता शिव शंकर (17) निवासी टेटका के रूप में हुई है। पूनम शाम को लापता हुई थी और सुबह उसका शव टेटका बांध में उतरता हुआ मिला है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घटना के समय माता-पिता और अन्य परिवार के सदस्य खेत में काम करने गए थे, और पूनम घर में अकेली थी। जब वे घर लौटे तो पूनम नहीं मिली। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह स्थानीय लोगों ने किशोरी का शव बांध में देखा और इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी।

परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि पूनम को मिर्गी की बीमारी थी, उसे पानी से खतरा रहता था। संभव है कि वह बांध में नहा रही हो और इसी दौरान मिर्गी का दौरा पड़ने से पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई हो। पुलिस ने परिजनों के बयान लेने के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जयसिंहनगर थाना प्रभारी सत्येंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि घर से लापता किशोरी का शव दूसरे दिन बांध में मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

दो सड़क हादसे में दो की मौत, युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, बाइक टकराई पत्थर से

*मर्ग कायम कर पुलिस जुटी जांच में*

शहडोल 

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई है। पहली घटना में एक बाइक सवार युवक सड़क किनारे लगे मील के पत्थर से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई, दूसरी घटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों ही मामलों पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार वैसाखू पाव पिता सूरज पाव मोटरसाइकिल से बीती रात ससुराल जा रहा था, तभी देवरी के पास एक बाइक को युवक ने ओवरटेक किया, जिससे बैसाखु की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे मील के पत्थर से टकरा गई, युवक की बाइक काफी तेज रफ्तार में थी, पत्थर से टकराने के बाद युवक सड़क पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद ही युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। 

इसी तरह दूसरी घटना में एक 32 वर्षीय युवक की मॉर्निंग वॉक करते समय सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार पवन विश्वकर्मा पिता रामखेलावन विश्वकर्मा 32 निवासी छोटी अमलाई, शहडोल अनूपपुर हाईवे पर युवक मॉर्निंग वॉक करने के लिए तड़के निकला था। उसने अपने कान में ईयर फोन लगाए हुए थे। इस दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस स्थानीय लोगों की जानकारी पर जांच शुरू कर दी है। अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हुई है। मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget