समाचार 01 फ़ोटो 01
यूवक का अपहरण कर लूट करने वाले 4 आरोपियो को 5-5 वर्ष का करावास व 2500-2500 का जुर्माना
*सूनसान जंगल मे ले जाकर मारपीट कर लूट की घटना को दिया था अंजाम*
अनूपपुर
जिला लोक अभियोजक पुष्पेेन्द्र कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय पंकज जायसवाल, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर के न्यायालय ने प्र0 क्र0 06/21 थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्र0 204/19 धारा -294, 365, 394, 506 भारतीय दण्ड संहिता के आरोपीगण दानिश अंसारी पिता शकील अनवर अंसारी आयु 27 वर्ष निवासी-सेन्ट्रल हॉस्पिटल कॉलोनी क्वा. नबी/41 थाना-अमलाई, जिला- शहडोल, श्रेय जैन पिता जैनेन्द्र कुमार जैन आयु 27 वर्ष श्रेय जैन पिता जैनेन्द्र कुमार जैन आयु 27 वर्ष निवासी-वार्ड न. 10 सिनेमा रोड बुढ़ार, थाना-बुढ़ार, जिला-शहडाल तारीक खान पिता ताज मोहम्मद खान आयु 27 वर्ष तारीक खान पिता ताज मोहम्मद खान आयु 27 वर्ष निवासी-खान टिम्बर धनपुरी, वार्ड न. 15 थाना-धनपुरी, जिला-शहडोल, हर्षल तिवारी पिता स्व. ओमप्रकाश तिवारी आयु 26 वर्ष निवासी-वार्ड न. 1 कॉलेज कॉलानी धनपुरी एवं थाना-बुढ़ार, जिला-शहडाल सभी को अधिकतम 05-05 वर्ष के कठोर कारावास एवं कुल 2500-2500 रू. के अर्थदण्डा से दण्डित किया है। मामले में शासन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेंद्र मिश्रा द्वारा की गई।
07 जून 2019 को कोतवाली अनूपपुर में आकाश सिंह ने इस आशय की शिकायत की कि वह दिनांक 06 जून 2019 को अपनी कार न. एम.पी.-65 सी-2939 से रात्रि करीब 08 बजे मैकल क्लब अनूपपुर कॉफी हाउस में कॉफी पीने के लिए गया था, जहॉं पहुंचते ही तारीक खान का उसके मोबाइल पर फोन आया और उसने पूछा था कि कहा हो, तो उसने उसे कॉफी पीने की जानकारी दिया, तब करीब 10 मिनट के अंदर तारीक खान अपनी कार से कॉफी हाउस पहुंचा, तारीक खान को उसने काफी पीने बोला तो उसने इंकार कर दिया और अपने मोबाइल से किसी से बात करने लगा। करीब 10 मिनट के अंदर तारीक के अन्य चार-पॉच साथी गण एक-दूसरी सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी से पहुचे और उसमें से कुछ लड़के उतरकर दो आदमी तारीक खान की कार में चले गये तथा तारीक के अन्य तीन साथी स्कार्पियो गाड़ी से उतरकर तारीक को साथ लेकर, जैसे ही वह अपनी कार में बैठकर घर वापस जाने के लिए चला, तो सभी चारों लोग आकर उसे रोक लिये और उससे लिपटकर जबरदस्ती उसकी गाड़ी से उसे उतारकर अपनी सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में बैठा लिये और उसका मोबाइल छीन लिये तथा ग्राम जमुड़ी के आगे सड़क से थोड़ा हटकर निर्जन सूनसान जंगली क्षेत्र में ले जाकर सभी लोग उसे मारपीट किये, भद्दी-भद्दी गालियॉं दीं तथा उसके गले की सोने की चैन, तनिष्क हीरे की अंगूठी जबरदस्ती छीन लिये। आरोपीगण द्वारा फरियादी आकाश को मारपीट करने से उसके सिर, पीठ, दोनों पैरों की जांघ, बाएं हाथ की कलाई, कनपटी, नाक में चोटें आई तथा उसके द्वारा रिपोर्ट करने पर उसे जिन्दा नहीं छोडने की धमकी दी। फरियादी की उक्त शिकायत के आधार पुलिस द्वारा रिपोर्ट लेख की गई। मामला विवेचना में लिया गया तथा अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग-पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां विचारण उपरान्ता न्याययालय द्वारा अभियुक्तनगण को दोषी पाते हुए उपरोक्त् दण्ड से दण्डित किया है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
जन शिक्षक पर महिला ने लगाया शारीरिक शोषण व छेड़छाड़ का आरोप, एसपी से हुई शिकायत
*विद्यालय में महिला रसोई व झाड़ू पोछा का करती हैं काम, थाना में नही लिखी रिपोर्ट*
अनूपपुर
संकुल केन्द्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमदरी में एक महिला रसोई व झाडू पोछा का कार्य करती है। महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को लिखित शिकायत दी गई हैं, जिसमें उल्लेख है कि घटना 27 सितंबर 2024 को महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने का असफल प्रयास, धमकी, पूर्ति, प्रलोभन एवं पूर्व वर्ष 2022 में कन्या छात्रावास अमदरी में बलात्कार शारीरिक संबंध स्थापित कर चुका है। निरंतर आए दिन परेशान करता रहता है। पीड़िता आदिम जनजाति वर्ग से गोंड जनजाति की विधवा एवं गरीब महिला हैं, पति की मृत्यु वर्ष 2023 में हो चुकी है। महिला के चार बच्चे साथ में रहते है, जिनका भरण पोषण महिला द्वारा मेहनत मजदूरी करके किया जाता है । अन्य स्रोत नहीं है महिला को कन्या छात्रावास अमदरी में वर्ष 2020 में रसोईया के कार्य में विद्यालय द्वारा रखा गय था, घटना 27 सितंबर 2024 को महिला विद्यालय में सफाई का कार्य कर रही थी उस दिन विद्यालय में कम बच्चे आए थे। उस दिन परीक्षा भी चल रही थी जिससे सभी बच्चे अन्य कमरों में थे, खाली पड़े कमरे में सफाई कर रही थी, तभी श्रीनिवास पटेल अंदर घुस आया और बोला कि थोड़ा ढंग से सफाई करो और कहते हुए दरवाजे को बंद कर लिया मेरी तरफ़ गलत नीयत से आगे बढने लगा और मुझे वहीं पीछे पकड़ कर बेंच में पटक दिया और गलत संबंध बनाने का जबरन बल पूर्वक प्रयास करने लगा, लेकिन मेरे प्रतिरोध करने से वह उक्त कार्य में असफल रहा और वहां से यह धमकी देते हुए भाग गया कि मैं महिला को काम से निकलवा दूंगा, किसी को जानकारी शिकायत नहीं देना, जिसकी शिकायत करने प्राचार्य नारायण सिंह आर्मो के कक्ष में गई और सारी घटना बताई, प्राचार्य जन शिक्षक को डांटा और समझौता करने का आश्वासन देकर मुझे घर भेज दिया। 3 अक्टूबर 2024 को राजेंद्रग्राम जाकर बीईओ सतीश तिवारी के पास जाकर पूरी घटना बताई और उनसे कार्रवाई करने तथा न्याय दिलाए जाने की मांग की तो उन्होंने तत्काल अपने मोबाइल फोन पर श्री निवास पटेल शिक्षक से बात करने का प्रयास किया किन्तु फोन लगाने पर फोन नहीं उठाया, दूसरे दिन मजबूर होकर महिला 4 अगस्त 2024 को थाना करण पठार जाकर पुलिस से आप बीती बताई तो पुलिस वाले ने अपने हाथ से एक आवेदन बनाया और महिला से हस्ताक्षर करवाकर बोले कि समाज में बदनामी होगी और पति भी नहीं है। जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए हम शिक्षक को यही बुलाकर समझौता करवाकर डांट देंगे, यह कहकर महिला को वापस भेज दिया, और महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जन शिक्षक जो रीवा जिले का मूल रूप से रहने वाला है और काफी राजनीतिक प्रभाव वाला व्यक्ति है जो मुझे काफी समय से तंग वह परेशान कर रखा है। वर्ष 2022 माह फरवरी में छात्रावास में मेरे साथ जबरन बलपूर्वक महिला का शारीरिक शोषण किया प्रतिरोध करने पर मेरे शरीर में चोट आई थी जिसके निशान अभी भी दाहिने हाथ के कोहनी में मौजूद है घटना की शिकायत प्राचार्य नारायण आर्मो को की थी, जिन्होंने विद्यालय की बदनामी से बचने के लिए समझौता कर ले और रिपोर्ट नहीं देने के लिए मना करने लगे, और महिला को कन्या छात्रावास से हटाकर हायर सेकेंडरी स्कूल में कर दिए, इस प्रकार महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उसके बच्चो की जीविका भरण पोषण व उनके भविष्य पर गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई हैं। महिला का कहना है कि वह बच्चों के लिए जी रही हैं, वरना उसका मेरा मर जाना ही अच्छा होता। महिला ने एसपी से श्रुनिवास पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर कार्यवाही करवाई जाए, जिससे मेरी जान माल की सुरक्षा हो सके।
समाचार 03 फ़ोटो 03
जिला अस्पताल बना रेफर सेंटर, डिलिवरी न कराने, निजी अस्पताल व मेडिकल कालेज करते हैं रेफर
*जनहित में पार्षद ने सीएमएचओ व कलेक्टर से की शिकायत*
अनूपपुर
रेफरर सेंटर के नाम से जाना जाने वाला जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आये दिन मरीजों के परिजनो की शिकायत रहती हैं कि यहां गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी न कर ज्यादातर महिलाओं को जिला चिकित्सालय से शहडोल और मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है। अनूपपुर के वार्ड नंबर 2 के पार्षद अपने वार्ड की एक गर्भवती महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लेकर गए थे जहां डॉक्टर ने डिलीवरी न कर उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिसकी शिकायत पार्षद ने कलेक्टर सहित मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी की हैं।
नगर पालिका अनूपपुर के अंतर्गत वार्ड नंबर 2 के पार्षद संजय चौधरी ने मुख्य शिक्षा स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि मेरे वार्ड का निवासी हीरा चौधरी ने अपनी पत्नी 22 वर्षीय सीमा चौधरी को 21 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में रात 8 बजे भर्ती कराया गया था। जिला चिकित्सालय के डॉक्टर और स्टाफ ने 2 घंटे परेशान किया और भ्रमित जानकारी करने के बाद कहा कि बच्चा मां के पेट का गंदा पानी पी गया बच्चा खतरे में है और यहां पर डिलीवरी नहीं हो सकती है, इसे शहडोल ले जाओ। परिवार निजी अस्पताल ले जाने में सक्षम नहीं था। परिजन गर्भवती महिला को शहडोल मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां रात 11 बजे महिला की सामान्य डिलीवरी हो गई।
पार्षद संजय चौधरी ने आरोप लगाए की जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के साथ अभद्रता की जाती है। नॉर्मल डिलीवरी न कर उन्हें परेशान किया जाता है और अधिकांश गर्भवती महिलाओं को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है।
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी एके अवधिया ने कहा कि रात में कौन से डॉक्टर ड्यूटी पर थे और किन वजह से गर्भवती महिला को रेफर किया गया था। डॉक्टर का पक्ष जानने के बाद ही मैं आपको जानकारी दे पाऊंगा।
समाचार 04 फोटो 04
दुकानदारों को पुनः दुकान आवंटित करने नप उपाध्यक्ष सहित 11 पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
*नगर परिषद की विशेष बैठक बुलाने की मांग*
अनूपपुर
जिले के गांधी चौक जैतहरी की दुकान पुराने दुकानदारों को देने परिषद की विशेष बैठक बुलाने की मांग को लेकर नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष सहित 11 पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपने में रविन्द्र राठौर उपाध्यक्ष, जयप्रकाश अग्रवाल पार्षद 01, ऋषभ लहंगीर 02, सुनीता जैन पूर्व अध्यक्ष पार्षद 07, शकीला यासीन 08, नवरत्नी शुक्ला पूर्व अध्यक्ष व पार्षद 09, कविता राठौर 10, जानकी रजक 11, राजकिशोर राठौर 13, भूरी बाई भैना 14, सविता नाथूराम राठौर 15 शामिल हैं।
नगर परिषद जैतहरी वार्ड क्र. 07 गांधी चौक में 40 वर्ष पूर्व 10 दुकानों का निर्माण कर उसी स्थान पर पूर्व से हाथ ठेला पर दुकान चलाने वालों को तत्कालीन नगर पालिका जैतहरी द्वारा दुकानों आबंटित की गयी थी जो आज तक उन्हीं दुकानदारों द्वारा संचालित है और समस्त दुकानदारों द्वारा परिषद द्वारा निर्धारित मासिक किराया भी दिया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद जैतहरी के आवेदन पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनूपपुर के प्रतिवेदन पर दुकानों की स्थिति जर्जर बताये जाने के कारण कलेक्टर द्वारा उक्त दुकानों को तोड़कर नवीन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त आदेश पर नगर परिषद जैतहरी द्वारा दुकानदारों को दुकानें खाली करने हेतु लगातार पत्र दिये जा रहे हैं। चूंकि दुकानों पर पूर्व दुकानदार दो पीढ़ी लगभग 40 वर्ष से अपनी दुकान संचालित कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। इस कारण मानवीय दृष्टिकोण से उन्हीं दुकानदारों को पुनः नवीन निर्माण की लागत मूल्य एवं परिषद के नियमानुसार वृद्धि कर जो दुकानदार राशि जमा करने हेतु सहमत हों उन्हें पुनः दुकान आबंटित किया जाना हम लोगों को उचित प्रतीत होता है।
दुकान में पुनः लागत मूल्य एवं परिषद के नियमानुसार वृद्धि कर जो दुकानदार राशि जमा करने हेतु सहमत हो उसे देने हेतु प्रस्ताव लाने के लिए नगर परिषद जैतहरी की सामान्य सभा की विशेष बैठक आहूत करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी को आदेशित करने की मांग की हैं। जब तक सामान्य सभा की बैठक न हो जाये तब तक उक्त दुकानों को खाली कराने की कार्यवाही स्थगित किये जाने की मांग भी की गई हैं।
समाचार 05
पांच जुआरिओ के विरुद्ध हुई कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के थाना बिजुरी में मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही कर सीएमपीडीआई कैम्प बिजुरी में आम स्थान पर ताश के 52 पत्तो से पैसो की हार जीत की बाजी लगाकर जुआँ खेलने वाले 05 जुआरियो क्रमशः शनि कुमार सेन, राजेन्द्र सिंह ,अजय बर्मन संदीप भरेवा और रामनरेश चौधरी के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिनके क़ब्ज़े से 2110 रुपये नगदी रकम जुआ फड़ से बरामद हुई है।
समाचार 6 फ़ोटो 06
अधिकारी गांव-गांव जाकर पंडाल लगा किसानों को दे रहे हैं फसल बचाव के उपाय
उमरिया
यु एस एग्री सीडस के अधिकारी गांव गांव जाकर पंडाल लगाकर कर रहे है जागरूक और फसल को रोगों से बचाने का प्रयास, यु एस एग्री सीडस के अधिकारी गांव गांव जाकर किसानों को एकत्रित कर , किसानों की लहलहाती फसल को बचाने का कर रहे है भरसक प्रयास एवं किसानों को बता रहे है कैसे रोगों और कीड़ों से अपनी फसल बचाए। मानपुर हेड क्वार्टर के फील्ड ऑफिसर सहेंद्र कुमार पटेल की अगुवाई में ग्राम पंचायत नौगांव में जबलपुर रीजन के रीजनल मैनेजर संजय जाट एवं मानपुर टेरिटरी के सेल्स मैनेजर गौरव सिंह जादौन द्वारा किसानों को जागरुक किया गया, धान की फसल में लगने वाले कीट और रोगों का कारण एवं निवारण भी बताया गया। सहेंद्र कुमार पटेल ने बताया गया कि हम फील्ड में किसानों के बीच मौजूद है , और किसानों के संपर्क में रहते हैं हमारा उद्देश्य किसानों की ज्यादा से ज्यादा उत्पादन हो और ज्यादा मुनाफा हो । किसान इस देश के रीढ़ की हड्डी है और उन्हीं फसल की देख भाल करना और उचित सलाह देना हमारी पहली प्राथमिकता है जो हम लगातार करते आ रहे है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
किराना दुकान पर बिक रही शराब शासन प्रशासन और आबकारी विभाग मौन
उमरिया
मानपुर क्षेत्र के आसपास के गांव में इन दोनों शराब की अवैध बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है जिस गांव का माहौल खराब हो रहा है गांव में देसी विदेशी शराब तथा किराना दुकानों पर आसानी से उपलब्ध है गांव में शाम को इन शराब के अड्डों पर शराबियों की टोलियां खुले में बैठकर शराब पीती नजर आती है इस दौरान महिलाओं का गांव में निकलना मुश्किल हो जाता है गांव के युवा वर्ग पर भी इसका खासा असर देखा जा सकता है जिले के मानपुर सैकड़ो गांव किराने की दुकानों पर शराब बेची जा रही है जहां किराना दुकानों पर देसी विदेशी मदिरा तथा ठंडी बियर आसानी से उपलब्ध हो जाती है हर छोटे-बड़े गांव में दो-चार दुकान खुली आसानी से देखी जा सकती है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है स्कूल और आंगनबाड़ी के पास छलक रहे जामजिले का दुर्भाग्य काहे की चंद्र रूपये के लालच में जिम्मेदार आंख मूंदे हुए है गांव में शराब बिकने के कारण शिक्षा में भी पढ़ने वाले बच्चों पर भी प्रभाव पड़ता है लेकिन गांव में एकाद दुकान शराब ठेकेदार से मिली भगत पर खुलेआम हो रहा है बिक्री इसी तरह से एक रक्सा गांव है कई बार स्कूल के शिक्षकों ने दुकानदार को शराब बेचने से मना भी किया लेकिन दुकानदार कहता है कि जो करना हो कर लो नहीं बंद करूंगा मैं पुलिस वालों को पैसा देता हूं।
एक तरफ शासन अभियान चलाते हैं स्कूल से 100 मीटर की दूरी पर पान गुटका तंबाकू शराब दूरी होनी चाहिए और यहां हर दो कदम में शराब का ठेका खोल के रखे हैं। सभी ग्रामीणजन का कहना है बच्चों के साथ खिलवाड़ ना करें अगर शराब इनको बेचना ही है तो गांव के बाहर बेचें स्कूल के सामने ना बेंचें और आबकारी विभाग जानकारी होने पर भी नहीं करती कारवाई दुकान में शाम होते ही लगता है जमघट बताया जाता है कि रक्सा गांव के आसपास कई क्रेशर संचालित है और शाम 6:00 बजे के बाद जब क्रेशर में काम करने वाले मजदूरों की छुट्टी होती है तो वह थकान मिटाने में खाने पहुंचते हैं और किराना दुकान में मेला लग जाता है और उनके शोर शराबी से आसपास के घरों की महिलाएं और बच्चे काफी भयभीत होते हैं क्योंकि शराब पीने के बाद गाली गलौज शुरू हो जाता है जिसका असर आसपास के बच्चों पर होता है और यह सिलसिला आधी रात तक चलता रहता है
*जिम्मेदार रुपयों की खनक से मौन*
अब जब सब मिली भगत से हो रहा हो तो कोई क्या कर सकता है जब जिम्मेदार ही हिस्सेदारी हो तो फिर भगवान ही मालिक है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सरकार कितना भी सुशासन का दावा करें लेकिन उमरिया जिले में तो जिम्मेदार अधिकारी इसका मखौल उड़ाते नजर आ रहे हैं।
समाचार 08 फ़ोटो 08
संपदा 2.0 के माध्यम से जिले का पहला दस्तावेज हुआ पंजीकृत
शहडोल
भूमि की खरीदी बिक्री को आसान एवं पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संपदा 2.0 को लॉन्च किया गया है। संपदा 2.0 लांच होने से लोगों को भूमि की खरीदी,बिक्री आदि के कार्यों को आसानी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में संपदा 2.0 के माध्यम से पंजीयक कार्यालय शहडोल में शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पैलवाह निवासी रामकुमार मार्काें ने संपदा 2.0 के माध्यम से वसीयत नामा कराया। उप पंजीयक सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि संपदा 2.0 के माध्यम से अगर कोई पक्षकार रजिस्ट्री कार्यालय तक नहीं आ सकता है वह अपने घर बैठे आईडी बनाकर रजिस्ट्री करा सकते हैं तथा जिओ टैली के माध्यम से संपत्ति सर्च की जाती है इससे हर प्रॉपर्टी की जिओ टेली कर दी गई है जिससे प्रॉपर्टी को छुपाया नहीं जा सकता। खसरा नंबर डालने पर जिओ टेली के माध्यम से पूरी जानकारी मिल जाती है, अन्य व्यक्ति के आने से रजिस्ट्री नहीं हो सकती।
समाचार 09
पांच घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त
शहडोल
खाद्य विभाग शहडोल के संयुक्त जांच दल द्वारा शहडोल नगर में विभिन्न प्रतिष्ठानों के जांच दौरान घरेलू गैस सिलेण्डर की व्यावसायिक दुरूपयोग के संबंध में यम्मी एण्ड स्पाईसी होटल पाली रोड शहडोल के कारखाने की जांच की गई जिसमें 05 घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग करते पाये जाने पर जप्त किया गया एवं प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिले में ऐसी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
समाचार 10
खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण, लिया सैम्पल
शहडोल
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशन में दीपावली त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं जाँच की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर. के. सोनी कनिष्ठ अपूर्ति अधिकारी आर एन जाटव द्वारा आज बुढार स्थित अंकुर स्वीट्स, श्याममिष्ठान, जोधपुर मिष्ठान, आदर्श स्वीट्स , अभिनंदन स्वीट्स आदि खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया तथा मिठाइयों के सेंपल जाँच हेतु लिये गये, जिन्हें जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अमानक स्तर के खाद्य पदार्थ पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।