खेत में गिरने से किसान की हुई मौत, पुलिस जाँच में जुटी
अनूपपुर
जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा की कुशियरा गांव में 38 वर्षीय किसान राजू पाव पिता सैफाली पाव जो खेत में काम करने के बाद साम को वापस घर आ रहा था तभी अचानक खेत में बेहोश हो जाने के जाने पर परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त न होने के कारण निजी वाहन से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाये लेकिन किसान की जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा सोमवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए घटना की जानकारी संबंधित थाना को अग्रिम कार्रवाई हेतु दी।