मजदूरों को ले जा रहा मिनी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, मानव तस्करी की आशंका
शहडोल
जिले में मजदूरों को बीना ले जा रही मिनी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है. दरअसल, भाजपा जिला अध्यक्ष ने मानव तस्करी से संबंधित पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने मजदूरों को पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, बाहर से आए लोग ग्रामीण मजदूरों की मिनी ट्रक में भरकर ले जा रहे थे. इस बीच सीधी थाना पुलिस ने एमपी-13 GB 6349 मिनी ट्रक को रोका. जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर थे. पूछताछ में बताया गया कि 52 मजदूरों सीधी क्षेत्र ग्राम रटगा से बीना लेकर जा रहा था।
फिलहाल, पुलिस ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुआ टोल और चरहेट में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद और विधायक के समक्ष मजदूरों के पलायन का मुद्दा उठा था. यही अब सवाल खड़ा होता कि रोजगार की तलाश में कहीं मानव तस्करी तो नहीं की जा रही थी।