मैकी के जंगलों में इन दिनों नदी के किनारे खुलेआम जुआ फड़ का हो रहा है संचालन
शहड़ोल
जिले के मेडिकल कॉलेज शहडोल से होते हुए मैकी के जंगलों में इन दिनों नदी के किनारे जुआ फड़ का संचालन बेधड़क हो रहा है आखिरकार कहीं ना कहीं, रैकी करने वाले कंधों पर भरपूर भरोसा करके इन दिनों जुआं का संचालन हो रहा है रजनी और मुराद के गुर्गों का धमाचौकड़ी जारी है। रैकी करने वाले लड़कों का मकड़जाल सजा कर जुआ फड़ का संचालन कर रहे हैं।
शहडोल जिले के क्षेत्र में मुराद और रजनी की मुराद को पूरा होते दिख रहा हैं जुआ फड़ संचालक बड़े बेहतरीन तरीके से माफियाओं के तर्ज पर सूचना तंत्र मजबूत करके बेधड़क क्षेत्र में आंख में धूल झोंक कर रहा जुआ फड़ का संचालन।
आईपीएल के जुआ किंग के मौजूदगी से हो रहा है शहडोल सोहागपुर कल्याणपुर चाका नरवर क्षेत्र में इन दिनों 52 परी का ताबड़तोड़ जुआ जिसमें बड़े-बड़े नामी व्यापारी बड़े-बड़े पूंजीपति सेठ दिन में जुआ खेलने का लुफ्त उठा रहे है और बड़े-बड़े शौकीन तरीकों से नवाबों की तरह अपने पैसों को जुआ खेलते और बिखरते दिखते हैं और इन आईपीएल किंगो के हवाले अपने पैसों को करते दिखते हैं।