पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने रखा हरतालिका तीज का व्रत

पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने रखा हरतालिका तीज का व्रत


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में पति की लंबी आयु के 16 श्रृंगार करके हरतालिका तीज का व्रत रहकर महिलाओं ने पूजा अर्चना भजन करके मनाया, 5 सितंबर को रात में खीरा, भुट्टा खाकर व्रत की शुरुआत की। सुबह 5 बजे उठकर नहाकर शिव पार्वती की पूजा अर्चना की। यह व्रत महिलाए निर्जला रहकर मनाती हैं। सुबह से रात तक महिलाएं घर व मंदिरों में भजन कीर्तन करते हुए पति के सुख संवृद्धि की कामना की। सुबह 4 बजे महिलाएं नहाकर पूजा करके फल, मीठा, पानी पीकर व्रत का समापन किया।

हरितालिका तीज बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस त्योहार पर बाजार में गजब की भीड़ देखने को मिली है। महिलाओं को बड़े उत्साह के साथ खरीदारी करते हुए देखा गया। हालांकि तीज के लिए बाजार दो दिन पहले से ही सज गए थे। महिलाएं खूब खरीदारी कर रहीं हैं। चूड़ियों से लेकर सौंदर्य प्रसाधन के सामान की भी खरीदारी शुरू हो गई है। वस्त्र, आभूषण, पूजा, फल व श्रृंगार सामग्री की खरीदारी को लेकर तीज के ​एक दिन पहले गुरुवार को बाजार में भीड़ उमड़ी रही। खरीदारी के लिए काफी संख्या में महिलाएं बाजार पहुंची थीं। महिलाओं ने साड़ी, पूजन सामग्री, डलिया आदि की जम कर खरीदारी की। खासकर, चुड़ियों की दुकान पर महिलाओं की भीड़ रही। हरतालिका तीज के दिन महिलाएं नए कपड़ें पहनती है, मेहंदी लगाती हैं, और श्रृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget