आकाशीय बिजलि से घायल हुई मां, गोद मे बैठी मासूम बच्ची सुरक्षित
उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुए बज्रपात की चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई। बताया जाता है कि श्यामकली पति मनोज सिंह गोंड़ 23 निवासी अमवारी अपने पति मनोज सिंह व एक साल की बेटी प्रियांशी सिंह के सांथ निगहरी से बाजार करने के बाद वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते मे तेज बारिश होने लगी, तभी गडग़ड़ाहट के सांथ भयंकर बज्रपात हुआ। जिसकी चपेट में आने से श्यामकली बेहोंश हो गई। हादसे के बाद महिला को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि आकाशीय बिजली गिरने के दौरान मासूम बच्ची अपनी मां की गोद मे ही थी, परंतु उसे खरोंच तक नहीं आई।