अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर ट्रैक्टर जब्त, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
मुखबिर प्राप्त सूचना पर ग्राम छतई के केवई नदी से एक ट्रेक्टर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहा है सूचना पर छापामार कार्यवाही की गयी तो एक बिना नंबर का नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते हुए ग्राम छतई मे पकडा गया जो मौके पर चालक अजय सिह गोड पिता गुलाब सिंह गोड उम्र 21 वर्ष निवासी छतई को अवैध चोरी का रेत परिवहन करते हुए पाया जाने पर आरोपी चालक व मालिक कुबेर प्रसाद साहू पिता रघुनंदन साहू उम्र 45 वर्ष निवासी के विरुद्ध अप. क्र. 229/024 धारा 303(2), 317(5), 3(5) बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम एवं 130/177(3) एमव्ही एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है तथा मौके से एक ट्रेक्टर रेत लोड ट्राली कुल कीमती 5,03000/- रुपये का सामान जप्त किया गया।