झोलाछाप क्लीनिकों का फैला साम्राज्य, सीएमएचओ फर्जी डॉक्टरों से वसूल रहे हैं राशि- अनिल गुप्ता
*कार्यवाही के नाम पर शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा है स्वास्थ्य विभाग*
अनूपपुर
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने म०प्र० के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य तथा कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिखकर अनूपपुर जिले के स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता प्रकट किया है तथा स्पष्ठ आरोप लगाया है कि अनूपपुर जिले में झोलाछाप चिकित्सकों एवं उनके क्लीनिकों का साम्राज्य है। अनूपपुर जिले में म०प्र० शासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी आदेश एवं निर्देश धूर्त एवं बेईमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में धूल चाटते हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री गुप्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध क्लीनिक व झोलाछाप चिकित्सकों पट विशेष अभियान चलाया गया है किन्तु अनूपपुर जिले में सेवानिवृत्त की बांट जोह रहे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्यवाही के नाम पर शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए लूट का विशेष अवसर पाकर उपकृत हो गया है। अनूपपुर के जैतहटी, कोतमा, विजुरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम फर्जी डाक्टर फर्जी क्लीनिक संचालित कर रहे है, जिनकी विधिवत शिकायते अनेक माध्यमों से की गई है किन्तु स्वास्थ्य विभाग के मिलीभगत व संरक्षण के कारण एक भी झोलाछाप चिकित्सक पर विधिवत आपराधिक प्रकरण कायम नहीं कराया गया है बल्कि पुलिस अधीक्षक को दो लाइन की सूचना देक स्वास्थ्य अधिकारी ने कलेक्टर एवं शासन को आईना दिखाया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री गुप्ता ने कहा कि आये दिन गरीब एवं निरीह जन झोलाछाप चिकित्सकों के उपचार एवं सर्जरी से स्वर्ग सिधार गये है, बिजुरी में 04 वर्षीय आदिवासी बालक की मृत्यु ने स्वास्थ्य विभाग की कलई खोल दी है। उनके इस आचरण एवं कृत्य से म०प्र० के भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन अनूपपुर पति-पत्नी स्वास्थ्य सेवाओं को चौपट करते हुए शासकीय राशि से खरीदी करने एवं अवैध कलीनिकों से राशि वसूल करने में मशगूल है। भारतीय जनता पार्टी नेता श्री गुप्ता ने नवागत कलेक्टर से अपेक्षा की है कि राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम चनाकर तहसील मुख्यालय जैतहरी सहित अन्य तहसील मुख्यालय में संचालित अवैध झोलाछाप क्लीनिकों का आकस्मिक निरीक्षण कराकर आपराधिक प्रकरण कायम कराये तथा शासकीय सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकों की उपस्थिति तथा उपचार के लिए समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराये । नवागत कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधा दुरस्त करने के लिए उनकी पहल प्रशंसनीय है, इस तरह नियमित रूप से समूचे जिलें में प्रतिमाह आकस्मिक निरीक्षण की रचना कर स्वास्थ्य सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करे, ऐसी अपेक्षा है।