संस्कार लॉ कॉलेज क़ा एल एल. बी. मे 95.76% व एल एल. एम. मे 100% रहा परीक्षा परिणाम
अनूपपुर
संस्कार शिक्षा समिति शहडोल द्वारा संचालित संस्कार विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरकंटक रोड जेल बिल्डिग के पास अनूपपुर में संचालित है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि संस्कार विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अनूपपुर के LL.B. अंतिम वर्ष का परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित हो गया है, जिसमें छात्र/छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम लगभग 95.76 प्रतिशत रहा है। महाविद्यालय परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है और सभी छात्र/छात्राओं को अच्छे परिणाम के लिए बधाई देता है। यह विधि महाविद्यालय लगभग 20 वर्षों से अनूपपुर जिले में अपनी सेवाएं दे रहा है। इस महाविद्यालय के संचालक नवोद चपरा व उनके शिक्षको की मेहनत व लगन के कारण छात्र छात्राओं का प्रदर्शन हमेशा सराहनीय रहा।