डरा धमका रहा था निगरानी बदमाश इस्तियाक ऊर्फ कतन्नी, भेजा गया जेल
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा के निगरानी बदमाश इस्तियाक ऊर्फ कतन्नी पिता मोहम्मद मुस्ताक उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं 15 थाना कोतमा के निगरानी बदमाश है, जो वर्ष 2016 से अब तक इसके खिलाफ अपराध और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 20-22 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, हाल ही में इस्तगासा क्रमांक 13/24 धारा 110 जा फौ कायम कर अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा के समक्ष इस्तगासा प्रस्तुत कर बाउंड ओवर कराया गया था। अपने मोहल्ले में गाली गलौच कर लोगो को डरा धमका रहा था, मौके से जा कर समझाइस देने पर भी मानने को तैयार नहीं हुआ और मारने पीटने को अमादा होने लगा जिसे मौके से धारा 170 बी एन एस एस के तहत गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 52/24 धारा 170/126,135(3) बी एन एस एस कायम किया जा कर कार्यपालिक दंडाधिकारी कोतमा के न्यायालय में पेश किया गया, जहा से जेल वारंट बनाकर जेल भेज दिया गया है। बदमाश के खिलाफ समय समय प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बआउंडओवर कराया गया अनावेदक के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 13/24 धारा 110 जा फौ कायम कर कार्यपालिक दंडाधिकारी कोतमा में पेश किया जा कर दांडिक प्रकरण क्रमांक 05/24 दिनांक 1/4/24 को धारा 117 जा फो के तहत अंतिम बॉउण्ड ओवर 6 माह की अवधि के लिए निष्पादित कराया जा चुका है।