पानी निकालते कुएं में गिर महिला हुई मौत, रेलवे लाइन के किनारे अज्ञात महिला का मिला शव

पानी निकालते कुएं में गिर महिला हुई मौत, रेलवे लाइन के किनारे अज्ञात महिला का मिला शव


अनूपपुर

अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत होने की सूचना पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। जानकारी के अनुसार रात कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पोडी में 40 वर्षीय महिला अंजली नामदेव पति पुरुषोत्तम नामदेव जो घर के पीछे स्थित बांड़ी में स्थित कुआं में तीज त्यौहार पर नहाने के लिए कुंआ के अंदर से पानी निकाल रही थी, तभी अचानक पैर फिसलने से कुआं के अंदर गिर गई, जो कुआं में भरे पानी में डूब गई घटना की जानकारी पर परिजनों द्वारा उसे कुंआ से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, पुलिस को जानकारी दिए जाने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतिका के शव को देर रात होने के कारण जिला अस्पताल भेज कर शव परीक्षण कक्ष के फ्रीजर में सुरक्षित रखाते हुए सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,की कार्यवाही करते हुए मृतिका के शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है, वही सुबह रेलवे स्टेशन अनूपपुर के स्टेशन मास्टर ने कोतवाली थाना अनूपपुर में इस आशय की सूचना दी की अनूपपुर से अमलाई रेलवे लाइन के मध्य ग्राम पंचायत परसवार में खंबा नंबर 871/1ए के मध्य एक अज्ञात महिला मृत स्थिति में पड़ी हुई है, जिसकी सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर के सहायक उप निरीक्षक गोविंद प्रसाद पनिका पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा तैयार किया, जिस दौरान देखा गया कि एक 40 से 45 वर्ष के लगभग की उम्र की अज्ञात महिला जो कपड़े पहने हुए हैं, शव कुछ दिन पूर्व का होने के कारण पूरी तरह सड़ गया है, जिस तेजी से बदबू आ रही है मृतिका के शरीर में बाहरी तौर पर कोई चोट के निशान प्रारंभिक रुप से नहीं मिले हैं, जिससे मृतिका के मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस के द्वारा ग्राम पंचायत परसवार एवं आसपास के ग्रामीणों को मृतिका के शव को दिखाकर पहचान करने का प्रयास किया, किंतु प्रारंभिक तौर पर किसी ने मृतिका को नहीं पहचाना, जिस पर पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल के शव वाहन से सफाई कर्मचारियों की मदद से मृतिका के शव को जिला अस्पताल भेजा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget