अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन पर वाहन चालक, मालिक पर मामला दर्ज

अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन पर वाहन चालक, मालिक पर मामला दर्ज


अनूपपुर

रात्रि में मुखबिर की सूचना पर एक नीले रंग की स्वराज ट्रेक्टर बिना नम्बर की कटकोना केवई नदी से अवैध रेत खनिज लोड कर पिपरहा होते राजनगर तरफ आ रहा है कि सूचना पर केरहा नाला पतेराटोला के बीच भलमुडी कच्चा रास्ता में नाकाबन्दी कर उक्त ट्रेक्टर को पकडा गया जिससे उसके चालक का नाम पता पूछा गया अपना नाम ओम प्रकाश साहू पिता दयाराम साहू उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 07 कटकोना थाना बिजुरी का होना बताया तथा ट्रेक्टर में लोड खनिज रेत के सम्बंध में वैध दस्तावेज चाहे गये जो कोई दस्तावेज का होना नही बताया तथा स्वंय को वाहन मालिक व चालक होना बताया आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 303 (2), 317 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान अधिनियम, 77/177 एमव्ही एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से उक्त नीले रंग का ट्रेक्टर में लोड 03 घन मीटर रेत कीमती 2000 रूपये एवं ट्रेक्टर ट्राली कीमती करीबन 05 लाख रूपये कुल कीमती 05 लाख 02 हजार रूपये को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध अपराध क्र० 306/24 धारा 303(2), 317 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान अधिनियम, 77/177 एमव्ही एक्ट का कायम किया गया है।

उक्त कार्यवाही उपनिरी० श्याम लाल मरावी के कुशल नेतृत्व में प्रआर0 31 निरंजन खलखो, आर0 389 मनोज उपाध्याय, आर0 547 अनुराग भार्गव, आर0 347 अंशू कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget