समाचार 01 फ़ोटो 01

किसी को नही मिलेगा छात्रावास, छात्रावास अधीक्षक नवीन शर्मा ने छात्रों से की अभद्रता

*इंगाराजवि छात्रावास की समस्या को लेकर गए थे मिलने, वीडियो हुआ वायरल,

अनूपपुर

जिले के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक हमेशा की तरह फिर से सुर्खियां बटोर रहा है। इस विश्वविद्यालय में छात्र छात्राएं हमेशा किसी न किसी मामले में परेशान होना पड़ता हैं। यहां पर विद्या अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को समस्यायों से दो चार होना पड़ता हैं, जबकि प्रबंधन चुपचाप देखता रह जाता है। प्रबंधन विश्वविद्यालय की समस्या हल करने बात तो करता है मगर सारे दावे खोखला नजर आ रहा है।  छात्राओं ने जब छात्रावास की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ जब छात्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक मुख्य अधीक्षक नवीन शर्मा से मिलने उनके कार्यालय पहुँचे और छात्रावास की समस्या को लेकर बात करनी चाही तो मुख्य अधीक्षक आग बबूला अभद्रता से करने लगे कि छात्र व छात्राओं में से किसी को छात्रावास नही मिलेगा, जिससे जो करते बने कर ले, मेरी जो मर्जी होगी वही करूंगा। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।

छात्र छात्राओं का यह कहना है कि जब से नवींन शर्मा मुख्य अधीक्षक बनकर आए हैं छात्र व छात्राओं को परेशान करके रखे हैं। छात्र व छात्राओं को छात्रावास एलाट न करके लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। छात्रावास के लिए प्रतिदिन मुख्य अधीक्षक के कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर है।  छात्रावास न मिलने के कारण छात्र छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो रही है और मजबूरन यहाँ वहाँ रहने को मजबूर है। मगर प्रबंधन छात्र छात्राओं की समस्या दूर नही कर पा रहा है।

*इनका कहना है।*

आपके माध्यम से मुझे प्रो. नवीन शर्मा का विडियो प्राप्त हुआ है। इस संबंध में, मैं बताना चाहता हूं कि वह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बनाए नियमों के अनुसार छात्र-छात्राओं को छात्रावास उपलब्ध करा रहे हैं। इस संबंध में कुछ छात्रों द्वारा उनके ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि नियमों को सिथिल किया जाए और उन्हें छात्रावास उपलब्ध कराया जाए। उनके द्वारा मना करने पर, उनकी छवि को खराब करने के उद्देश्य से छात्रों द्वारा छल पूर्वक वीडियो बनाया गया है। जिसका विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह खंडन करता है।

*डॉ. विजय दीक्षित जनसंपर्क अधिकारी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक*

समाचार 02 फ़ोटो 02

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में 12 लाख के खाद्यान्न की हेराफरी, विक्रेता अनुराग पर मामला दर्ज

*उचित मूल्य की दुकान खोड़री नंबर 1 व मझौली का मामला*

अनूपपुर

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब परिवारों को उचित मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य पर जमकर पलीता लगाया जा रहा है, जहां आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोठी के उचित मूल्य की दुकान खोड़री  नंबर 1 एवं उचित मूल्य दुकान मझौली में शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी के मामले से सम्बंधित खबर पर कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा खाद्य संज्ञान में लेते हुए खाद्य विभाग को जांच के निर्देश दिए गए थे। जहां कोठी समिति द्वारा उक्त दोनो दुकान का आवंटन विक्रेता अनुराग पांडेय को किया गया था, उक्त मामले की जांच 1 सितम्बर को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक उपाध्याय द्वारा मौके पर जाकर दुकान के स्टॉक का मिलान किया गया, जहां दोनो दुकान में 12 लाख रूपए के शासकीय खाद्यान्न के हेराफेरी एवं अफरा-तफरी किए जाने का मामला सामने आया, जिसका प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया, जहां कलेक्टर ने उक्त दोनो दुकान के विक्रेता अनुराग पांडेय  पिता अरुण पांडेय निवासी गुलीडांड बिजुरी के खिलाफ दो अलग-अलग कोतमा एवं बिजुरी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

*.यह है मामला*

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोठी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोड़री नंबर 1 एवं शासकीय दुकान मझौली में विक्रेता अनुराग पांडेय द्वारा हितग्राहियों से पीओएस मशीन में अंगूठा (बॉयोमेट्रिक) लगवाकर उन्हे राशन वितरण नही किए जाने की जांच खाद्य विभाग द्वारा की गई, जांच में शासकीय दुकान खोडऱी के स्टॉक के 6 लाख 60 हजार 669 रूपए की खाद्यान्न कम पाए जाने पर कोतमा थाना में 10 सितम्बर को विक्रेता अनुराग पांडेय के खिलाफ धारा 318(4), 316(5) एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज किया गया, वहीं शासकीय उचित मूल्य की दुकान मझौली की जांच में 5 लाख 22 हजार 490 रूपए का खाद्यान्न की अफरा-तफरी के मामले में बिजुरी थाना में 10 सितम्बर को विक्रेता अनुराग पांडेय के खिलाफ धारा 316(5) एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्यवाही की गई है। 

*खोडरी में 6.60 लाख के अनाज की कालाबाजारी

शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोडऱी नंबर 1 के विक्रेता अनुराग पांडेय द्वारा शासकीय खाद्यान्न की अफरा तफरी कर अनैतिक लाभ अर्जित किया गया था, जहां कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने उक्त दुकान की जांच की गई, जहां जांच के दौरान एईपीडीएस पोर्टल में दर्ज स्टॉक के आधार भौतिक सत्यापन किए जाने पर दुकान में 134.06 क्विंटल चावल, 47.59 क्विंटल गेहूं, 3.24 क्विंटल नमक एवं 21 किलो शक्कर कम पाया गया, जिसे विक्रेता द्वारा अनैतिक लाभ अर्जित किया जाकर शासन को 6 लाख 60 हजार 669 रूपए की क्षति शासन को पहुंचाई गई। 

*मझौली में 5. 22 लाख खाद्यान्न की हेराफेरी*

खाद्य विभाग द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान मझौली में स्टॉक खाद्यान्न की जांच की गई, जहां जांच के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा स्टॉक के भौतिक सत्यापन करने पर दुकान के स्टॉक में 104.09 क्विंटल चावल, 41.21 क्विंटल गेहॅूं, 1.63 क्विंटल नमक एवं 26 किलो शक्कर अनुमानित कीमत 5 लाख 22 हजार 490 रूपए की कम पाया गया, जहां जांच के दौरान विक्रेता द्वारा शासकीय खाद्यान्न की कालाबाजारी कर अनैतिक लाभ कमाते हुए शासन को लाखों रूपए की क्षति पहुंचाई गई। 

समाचार 03 फ़ोटो 03

पुलिस ने जुआ फड़ पर मारा छापा, पांच आरोपी गिरफ्तार 5750 रूपये जप्त

अनूपपुर

टी. आई. कोतवाली अरविंद जैन को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर भेजी गई पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सउनि. आशीष सिहं, स.उ.नि. सतानंद कोल, प्र.आर. 150 राजेश कंवर, चा.प्र.आर. 22 दिनेश, आर. 205 गुपाल यादव, आर. 514 राजेश बड़ोले द्वारा अनूपपुर नगर में शान्ति नगर वार्ड न. 10 में शाहरूख खान के घर पर छापा मारकर पांच आरोपियो को ताश के पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर पकड़े गये संतोष गुप्ता पिता ललुआ प्रसाद गुप्ता उम्र 47 वर्ष निवासी रामपुर थाना अमलई जिला शहडोल, शाहरुख खान पिता सलीम खान उम्र 31 वर्ष नि शान्तिनगर वार्ड नं. 10 थाना कोतवाली अनूपपुर, रामप्रसाद राठौर पिता टेकमणि राठौर उम्र 46 वर्ष नि. बर्री थाना कोतवाली जिला अनूपपुर, अमित कुमार सोनी पिता आर.पी. सोनी उम्र 35 वर्ष नि वार्ड नं.09 अनूपपुर, उमा शंकर सोनी पिता मुन्नालाल सोनी उम्र 34 वर्ष नि. वार्ड नं 02 अनूपपुर के कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं कुल 5750 रूपये जप्त किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

संकल्प महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया गणेश पंडालो मे यातायात व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण 

अनूपपुर

अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश एवं यातायात प्रभारी ज्योति दुबे के मार्गदर्शन मे किया विद्यार्थियों को प्रशिक्षित। जिला मुख्यालय स्थित संकल्प महाविद्यालय के छात्र - छात्राओ के द्वारा जिले मे स्थापित गणेश प्रतिमाओ के उपरांत झांकी दर्शन हेतु एवं गणेश विसर्जन के दौरान जूलूस के रूप मे प्रतिमा विसर्जन हेतु विसर्जन स्थल पर भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल की मदद की जा रही हैं गणेश उत्सव के दौरान भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था हेतु अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश एवं यातायात प्रभारी ज्योति दुबे के मार्गदर्शन मे विद्यार्थियों को ड्यूटी मे भेजनें से पूर्व  प्रशिक्षण एवं निर्देश दिये गये।

जिले मे होने वाले दश दिवसीय गणेश उत्स्व कार्यक्रम मे संकल्प महाविद्यालय की सुश्री वर्षा प्रजापति के नेतृत्व मे महाविद्यालय के 31 छात्र - छात्राएं द्वारा यातायात सुरक्षा बनाये रखने मे ड्यूटी की गई। जिले के पुलिस अधीक्षक की यह सराहनीय सोच विद्यार्थियो को निश्चित ही एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में सहायक होगी साथ ही भविष्य मे सामाजिक हित मे एवं प्रशासनिक कार्यों मे योगदान देने की प्रेरणा देगी। महाविद्यालय संचालक अंकित शुक्ला महाविद्यालय मे विद्यार्थियों को ना सिर्फ शैक्षणिक कार्यों हेतु बल्कि सामाजिक गतिविधियों मे निः स्वार्थ रूप से अपना योगदान देने हेतु सदैव प्रोत्साहित करते हैं। गौरतलब हैं कि संकल्प महाविद्यालय सदैव ही छात्र - छात्राओ को उचित मार्गदर्शन कर बेहतर भविष्य हेतु अग्रसर रखते हैं जिसका परिणाम निश्चित ही जिले मे बेहतर कार्यों हेतु प्राप्त होता रहा हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

शासकीय दुकान में 11 लाख के शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी कर की गई कालाबाजारी

*स्टॉक में मिली गड़बड़ी, विक्रेता अनैतिक लाभ अर्जित करने के लिए किया गोलमाल*

अनूपपुर

जिले में शासकीय खाद्यान्न के हेराफेरी एवं कालाबाजारी के लगातार मामले सामने आ रहे है, जहां सहकारी समिति धनगवां के शासकीय उचित मूल्य की दुकान महुदा एवं शासकीय दुकान चोरभटी के विक्रेता दिनेश सिंह राठौर द्वारा हितग्राहियों से पीओएस मशीन में अंगूठा लगाकर राशन नही दिए जाने के मामले की शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा ने शासकीय दुकान महुदा एवं शासकीय दुकान चोरभठी का भौतिक सत्यापन किया गया, जहां जांच में विक्रेता दिनेश सिंह राठौर द्वारा उक्त खाद्यान्न के स्टॉक का अवैध रूप से विक्रय कर अनैतिक लाभ अर्जित करते हुए शासकीय खाद्यान्न की कालाबाजारी करना पाया गया है। जानकारी के अनुसार विक्रेता दिनेश सिंह राठौर जो कि सहकारी समिति धनगवां के प्रबंधक सालिक राठौर का साला है। जिसने वर्ष 2019 में बिना भर्ती निकले ही फर्जी प्रस्ताव से सालिक राठौर ने दिनेश कुमार राठौर की भर्ती विक्रेता के रूप में की गई थी।

*यह है मामला*

जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान महुदा में शासकीय खाद्यान्न के हेराफेरी किए जाने की शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा द्वारा 29 अगस्त की सुबह लगभग 12 बजे उक्त दुकान पहुंची, जहां दुकान बंद पाई गई, जिसके बाद विक्रेता दिनेश सिंह राठौर को फोन कर बुलाया गया, लेकिन विक्रेता ने 15 मिनट में आने की बात कहते हुए अपना मोबाइल बंद कर लिया था, जिसकी सूचना कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा ने समिति प्रबंधक धनगवां सालिक राठौर को दी, जिसके बाद प्रबंधक सालिक राठौर मौके पहुंचे। लेकिन विक्रेता के नही पहुंचने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने ग्रामीणों की उपस्थिति में उक्त दुकान को सील कर दिया था। जहां प्रबंधक सालिक राठौर ने विक्रेता दिनेश कुमार राठौर को लाने के लिए एक दिवस का समय की मांग की गई थी।

*स्टॉक में मिली बड़ी गड़बड़ी*

पूरे मामले में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा दूसरे दिन महुदा दुकान का सील खोलते हुए धनगवां समिति के प्रबंधक, विक्रेताओं दिनेश सिंह राठौर एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में दुकान के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया, जहां सत्यापन में शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी एवं कालाबाजारी सामने आई। जांच में 22.88 क्विंटल गेहॅू, 141.29 क्विंटल चावल, 41 किलो शक्कर एवं 9.19 क्विंटल नमक अनुमानित कीमत 6 लाख 29 हजार 3775 रूपए कम पाया गया। 

*जमकर की गई कालाबाजारी*

शासकीय उचित मूल्य की दुकान महुदा के विक्रेता दिनेश सिंह राठौर द्वारा शासकीय खाद्यान्न की जमकर कालाबाजारी की गई। जिस पर उक्त विक्रेता दिनेश सिंह राठौर को अतिरिक्त दी गई शासकीय दुकान चोरभठी की जांच भी की गई, जहां जांच के दौरान पाया गया कि विक्रेता दिनेश सिंह राठौर द्वारा पीओएस मशीन में हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर उनके खाद्यान्न ही नही दिया गया, जिसके बाद चोरभठी दुकान का भी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा स्टॉक का सत्यापन किया गया, जहां चोरभठी दुकान में लगभग 42 क्विंटल गेहॅंू, 86 क्विंटल चावल एवं 1 क्विंलटल 30 किलो नमक अनुमानित कीमत 4 लाख 56 हजार 778 रूपए कम पाया गया। जहां कनिष्ठा आपूर्ति अधिकारी शासकीय उचित मूल्य की दुकान महुदा एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकान चोरभठी में 11 लाख रूपए के शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी करते हुए कालाबाजारी करने पर कार्यवाही की गई है। 

इनका कहना है।

शासकीय दुकान महुदा एवं चोरभठी का प्रकरण तैयार कर एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। 

सीमा सिन्हा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जैतहरी

समाचार 06 फ़ोटो 06

रेत चोरी को रोकने, घर में घुसकर मारपीट के आरोप के बाद बढ़ा था विवाद  दोनों पक्षो ने हुआ समझौता

*कतन्नी को मिला है 100 ट्रेक्टर चोरी की रेत गिराने का आर्डर रेत माफियाओं में है जनचर्चा ?*

अनूपपुर

केवई नदी के बमुर घाट से रेत चोरी को रोकने गए रेत कम्पनी एसोसिएट कामर्स की फ्लाइंग की टीम और बमुर घाट से चोरी की रेत लेकर आ रहे कतन्नी के बीच हुए विवाद का मामला लहसुई गांव की सीमा तक जा पहुंचा था। गांव वालों ने रेत कम्पनी द्वारा कतन्नी के साथ अत्याचार का आरोप लगाए जिसपर कोतमा थाने पहुंचे भाजपा नेता मनीष गोयनका और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड़डू चौहान ने रेत कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा कतन्नी के घर मे घुसकर उंसकी माँ और बहन से अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाते हुए जिस तरह से थाने में रेत कम्पनी के मैनेजर शुभम सिंह सहित अन्य कर्मचारियो पर एफआईआर कराने का प्रयास किये वो मामला देर रात दोनों पक्षो के आपसी सुलह और समझौते के बाद पूरा विवाद ही टाँय टाँय फिस्स हो गया। देर रात दोनों पक्ष थाने पहुंचे व लिखित आवेदन देकर आपस मे कोई विवाद व शिकायत न होने व 4 भले लोगो की समझाइश के बाद कोई कार्यवाही न करने का सुलह समझौता कर लिए।

*मामला आपसी रंजिश का तो नही*

एसोसिएट कामर्स के कर्मचारियों और कतन्नी द्वारा रेत चोरी को रोकने पर हुए विवाद के बाद जिस तरह कोतमा थाने में करीब दो घण्टे गहमागहमी का माहौल देखने को मिला वो पुरानी रंजिश निकालकर रेत कर्मचारियों पर एफआईआर कराना मुख्य उद्देश्य था। ऐसी जनचर्चा कोतमा नगर में चल रही है। हम यह बिल्कुल भी नही कहते कि रेत चोरी को रोकने के दौरान रेत कर्मचारियों ने कतन्नी से मारपीट या विवाद न किये हो। या कतन्नी ने रेत कर्मचारियों से मारपीट व वाहन में तोड़फोड़ न किये हो। मगर जिस तरह मैनेजर शुभम सिंह पर कतन्नी के घर मे घुसकर महिलाओं से अभद्रता व मारपीट के आरोप लगाए गए। वो आरोप पूरा निराधार है सूत्रों का कहना है कि घटना के दौरान मैनेजर शुभम सिंह थाने में ही मौजूद था। विदित होकि रेत कम्पनी के मैनेजर शुभम सिंह ने दो महीने पहले ही कुछ लोगो द्वारा खुद पर झूंठी एफआईआर कराने की शंका की एक लिखित शिकायत भी कोतमा थाने में की थी। जिसपर भी कोतमा पुलिस को जांच करना चाहिए कि कोतमा नगर में आये दिन रेत कम्पनी का सिर्फ कुछ लोगो से ही क्यों विबाद हो रहा है। और दोनों पक्षो पर बार बार क्यूँ एफआईआर हो रही है। कही यह मामला रेत ठेके को लेकर आपसी रंजिश का तो नही है। कतन्नी को 100 ट्रेक्टर चोरी की रेत गिराने का आर्डर किसी ठेकेदार ने दिया है। ऐसी रेत माफियाओं में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिंसमे कम्पनी का नुकसान होने पर कतन्नी के ट्रेक्टर की मुखबिरी व धरपकड़ की जा रही है। जिस कारण विवाद के बाद आपसी समझौता हुआ है ऐसी नगर में जनचर्चा है।

*इनका कहना है।*

रेत कम्पनी के मैनेजर शुभम सिंह थाने आकर यह सूचना दिए थे कि हमारे कर्मचारियों के साथ मारपीट हो रही। विवाद के दौरान वो घटना स्थल पर थे या नही यह स्पष्ट नही है। मगर वो किसी महिला के साथ अभद्रता नही कर सकते। अब चूंकि दोनों पक्षो ने आपसी समझौता कर लिया है। नही तो हम जांचकर शिकायत की तस्दीक कर लेते।

*सुन्द्रेश मरावी, थाना प्रभारी, कोतमा*

समाचार 07 फ़ोटो 07

नाबालिग के द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर परिजनो के विरूद्ध की गई कार्यवाही

अनूपपुर

आगामी गणेश चतुर्थी/मिलाद-उन-नबी त्यौहार को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाये जाने हेतु थाना परिषर में विगत दिवस शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा क्षेत्र में नाबालिग बालको द्वारा लापरवाही पूर्वक मोटर सायकल चलाने का जिक्र आया जिस सम्बंध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने एवं यातायात जागरूकता के तहत भगत सिंह चौक राजनगर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें नाबालिग बालको द्वारा वाहन चलाते पाये जाने एवं यातायात नियमो का पालन करना नहीं पाये जाने पर नाबालिग बालकों के परिजनों के विरूद्ध कुल 11 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर कुल 6800 रूपये समन शुल्क वसूला गया। नाबालिग बालको एवं उनके परिजनों को भविष्य में अनाधिकृत रूप से अपने नाबालिग बच्चों व बिना लायसेन्सधारी को वाहन नहीं चलाने देने एवं सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करने हेतु विधिवत समझाईस एवं दूसरों को भी पालन कराने के लिये जागरूक करने की समझाईस दी गई। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना के स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

समाचार 08 फ़ोटो 08

हिमांशु का दिलीप ट्रॉफी में चयन, ऋषभ पंत की जगह कीपिंग व बल्लेबाजी में मिला मौका

शहड़ोल

क्रिकेट जगत में शहडोल से पूजा वस्त्राकर के बाद एक और नाम चमका है। आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के रहने वाले हिमांशु मंत्री का चयन दिलीप ट्रॉफी में हुआ है। हिमांशु मंत्री भी ऋषभ पंत की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। हिमांशु मध्य प्रदेश से तो लगातार क्रिकेट खेल ही रहे हैं, पर पहली बार उन्हें दिलीप ट्रॉफी के लिए चुना गया है। बीसीसीआई ने जब दूसरे राउंड के लिए टीमों का ऐलान किया तो उसमें हिमांशु मंत्री को भी शामिल किया गया। उनके सिलेक्शन से गृह नगर शहडोल में खुशी की लहर है। 

*रणजी टीम में बनाई जगह*

हिमांशु मंत्री ने अपने क्रिकेट की शुरुआत शहडोल से की थी, और फिर धीरे-धीरे मध्य प्रदेश की रणजी टीम तक अपनी जगह बनाई। जहां अब उन्होंने मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के परमानेंट खिलाड़ियों में एक अलग जगह स्थापित कर ली है। क्योंकि हर मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहता है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए जैसे ही भारतीय टीम का ऐलान हुआ, वैसे ही हिमांशु को दिलीप ट्रॉफी में जगह मिल गई। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने वाले कई भारतीय प्लेयर्स ऐसे थे जो दिलीप ट्रॉफी में भी खेल रहे थे। उनकी जगह खाली हुई तो कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला गया। हिमांशु मंत्री को ऋषभ पंत की जगह दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया-बी टीम में शामिल किया गया है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

नवाचार का प्रयोग, खेल खेल पा रहे शिक्षा शिगुडी प्राथमिक शाला के बच्चे

*राज्य शिक्षा केंद्र से 3 बार, जिला स्तर पर दो बार हो चुके हैं सम्मानित*

उमरिया

जिले के मानपुर विकासखण्ड की सिगुड़ी प्राथमिक स्कूल में जागरुकता के साथ स्कूल में बच्चों को गणित व अंकों की पढ़ाई बोरिंग पुराने ढंग से नहीं बल्कि गीत नाटक व नवाचारों के मटेरियल से होती है। प्राथमिक शाला सिगुड़ी में पदस्थ सहायक अध्यापक प्रदीप त्रिपाठी के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए विशेष शिक्षण सामग्री तैयार की है। यहां चित्रो और गीतो के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाती है। शासकीय माध्यमिक शाला सिगुडी में पदस्थ शिक्षक प्रदीप त्रिपाठी 2013 से अपनी सेवाएं दे रहे है । दिसंबर 2023  में इसी विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक अंग्रेजी पर उच्च पद प्रभार पर आए । इन्होने कोरोना काल में मोहल्ल क्लास , प्रिंट रिच वातावरण , टी एल एम के माध्यम से बच्चों को पढाया । उनके इस प्रयासों पर राज्य शिक्षा केंद्र से 3 बार, जिला स्तर पर दो बार सम्मानित किया गया 

शाला में चित्रों के माध्यम से प्रार्थना होती है। इस दौरन सूरज  चांद तारे फूलों पक्षी एवं चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है। प्रार्थना के समय बच्चे पूरे हाव भाव से इन चित्रों को देखते है और फिर प्रार्थना जिसमें सूरज चांद बनाया जिसने तारो को चमकाया का गायन करते है। इसी तरह बच्चों को कैलेण्डर से अवगत कराने के लिए कबाड़ इकठ्ठा कर छोटी छोटी पर्चियों के माध्यम से तारीख माह वर्ष दिन आदि की चकरी का निर्माण किया जिससे विद्यार्थी चकरी घुमाकर ये सब जानकारियां आसानी से प्राप्त करते है। रंगो की पहचान के लिए ड्राइंग सीट में सभी रंग अंकित कर हिंदी एवं अंग्रेजी में उनका नाम अंकित किया गया। मसालों तथा रबी खरीफ की फसलों की जानकारी देने के लिए मसालों को पालीथीन मे पैक कर ड्राइंग सीट में लगा दिया गया है। इसी तरह रबी एवं खरीफफसलो के नाम तथा उनके बीज ड्राइंग सीट में चिपकाए गए है। स्कूल को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए शाला की सजावट विशेष रूप से की गई है। चित्र इस प्रकार से बनाये गए हैं कि बच्चों को लंबाई नापने के लिए फीट इंच सेंटीमीटर आदि की जानकारी दी गई है। साथ ही प्रदेश जिला एवं संभाग तथा गांव से सबंधित जानकारी भी दीवारों पर अंकित कराई गई है। 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget