मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता ने किया जातिगत अपमानित, महिला करेगी आत्मदाह, सौपा ज्ञापन

मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता ने किया जातिगत अपमानित, महिला करेगी आत्मदाह, सौपा ज्ञापन

*अपने बाप मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री व रामलाल से बता देना नहीं रखूंगा काम पर, लगाया आरोप*

*अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई का मामला, एम एल पटेल, राजीव गुप्ता की कार्यशैली सवालों के घेरे में*


अनूपपुर

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई जिला अनूपपुर को कुछ समय पहले ऊर्जा उत्पादन में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर संयंत्र में शरण लिए हुए विशेष वर्ग के गालीबाज अधिकारियों को सम्मानित किया गया था जिसमें सीएचपी का गालीबाज अधिकारी दांत दिखाते हुए बूंदी का लड्डू बांट कर खुशी जाहिर कर रहा था, उसने बिलकुल नहीं सोचा कि दो श्रमिकों ने ऊर्जा उत्पादन के लिए अपनी जान दे दी, सबसे पहले उनके परिजनों का सम्मान होना चहिए लेकिन शोषणकारी वर्ग सम्मान करना छोड़ हैप्पी स्क्वायर आउटसोर्सिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय 240, नागपुर रोड, मदन महल, जबलपुर एमपी 482001 के ठेके में कार्य कर रही भानमती कोल, पूरन साहू, रामदास साहू को ठेकेदार से बोलकर, बिना किसी कारण के पूर्व सूचना से पहले कार्य से निकाल दिये रोजी-रोटी की समस्या होने पर शिकायतकर्ता ने कई जगह न्याय के लिए प्रबंधन से गुहार लगाई लेकिन उनकी एक नहीं सुनी। 

मजदूर भानमति कोल ने एसपी, कलेक्टर, कमिश्नर से लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस आशय की शिकायत की है।अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई (अनूपपुर) के मुख्य अभियंता एम एल पटेल एवं अधीक्षण अभियन्ता संचालन राजीव गुप्ता द्वारा गाली-गलौज कर डांटने एवं "कुलनिया" जैसे जाति सूचक गाली देकर अपमानित कर पावर हाउस से धमकी देकर यह कहते हुए भगाया गया कि जाओ अपने बाप मोहन यादव से ऊर्जा मंत्री तथा रामलाल रौतेल से बता देना काम पर नहीं रखूंगा। कोल समाज की गरीब श्रमिक महिला जातिगत अपमानित करने व मुख्यमंत्री को अपमानित करने के कारण अपने जीवन को समाप्त करने का निर्णय लेती हूं तथा ग्लानि के कारण दिनांक 17 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आपके बंगले के समक्ष आत्मदाह करूंगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायी मुख्य अभियंता चचाई एवं अधीक्षण अभियंता संचालन होगें। 

शिकायत पत्र में लेख किया गया है कि मैं कोल जनजाति की गरीब महिला हूं तथा लगभग 20 वर्ष से पावर हाउस चचाई में टरबाइन के क्लीनिंग का काम करते चली आ रही हूं, किन्तु ठेकेदार तथा अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अधीक्षण अभियन्ता राजीव गुप्ता तथा यहां के अधिकारियों ने मुझे तथा मेरे दो अन्य साथी रामदास साहू व पूरन साहू को लगभग दो महीने से बिना किसी कारण के काम से निकाल दिये। हम तीनों श्रमिक अपनी प्रार्थना मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता से किए कि हम तीनों श्रमिक लगभग 20 वर्षों से ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं पर अधिकारियों ने हमारी विनती पर ध्यान नहीं दिए। जब हमारी प्रार्थना मुख्य अभियंता एम एल पटेल व अधीक्षण अभियन्ता राजीव गुप्ता नहीं सुने तो हम तीनों श्रमिक अपने अनूपपुर के पूर्व विधायक तथा कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मप्र कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राम लाल रौतेल से अपनी आप बीती सुनाने पर रामलाल रौतेल ने मुख्य अभियंता  से बात की और कहा कि 20 अगस्त 2024 को उनसे मिल लेना काम पर रख लेंगे।

पावर हाउस चचाई गये तो मुख्य अभियंता नाराज हो कर हमें डांटने लगे और बोले कि नेतागिरी कराते हो। विधायक के पास जाते हो मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियन्ता संचालन तेज -तेज डांटने लगे। सबसे पहले एम एल पटेल ने कहा कि कुलनिया कहीं की नेतागिरी कराती है। लगातार गाली-गलौज देते रहें। और कहा अपने बाप मोहन यादव, ऊर्जा मंत्री या रामलाल रौतेल के पास चली जाओ, भागों यहां से नहीं रखेंगे। इतने में राजीव गुप्ता भी तेज आवाज में गाली देते हुए तुम्हारे जैसे कोलबा लोगों को बहुत देखा है, अब यहां आना नहीं और जहां जाना हो जाओ । मोहन यादव या ऊर्जा मंत्री जिसके पास जाना है जाओ।अब भाग जाओ यहां से।अब दुबारा आना नहीं। अब तुम्हारे मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री या रामलाल रौतेल ही तुम्हें काम में रखेंगे। 

जब इस पत्र को विभिन्न दफ्तर पर प्रेषित किया तब कमिश्नर शहडोल ने अपने कार्यालयीन पत्र क्रमांक 4993 दिनांक 11 सितंबर 2024 को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अनूपपुर तथा मुख्य अभियंता उत्पादन अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई जिला अनूपपुर को लिखे पत्र क्रमांक 4994 दिनांक 11 सितंबर 2024 से दहशत में आये अधिकारियों ने भानमती कोल पर दबाब बनाते हुए काम पर रखकर हुए कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करा लिये है। अब देखने वाली बात होगी कि महिला आगे क्या करती है।

*इनका कहना है*

महिला की समस्या का समाधान करते हुए उसे काम पर रख लिया गया हैं।

*इसरार मंसूरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget