नौकरी के नाम पर युवक, युवतियों के साथ धोखाधड़ी, गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार*

नौकरी के नाम पर युवक, युवतियों के साथ धोखाधड़ी, गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार* 

*किराए का मकान लेकर कर रहे थे फर्जीवाड़ा, नौकरी के नाम पर वसूल रहे थे रुपए*


अनूपपुर 

जिला मुख्यालय में शासकीय जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने एक बिल्डिंग में जिले के ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवक एवं नवयुवतियों को इकट्ठा किया जाकर संदिग्ध गतिविधियां चल रही है। टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई जाकर उक्त स्थान पर छापा मारा गया। शासकीय जिला चिकित्सालय के सामने आर.एम.जी. होटल के ऊपर बने हाल में अनूपपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो से 14 लड़कियां एवं 6 लड़को को नौकरी देने के नाम पर इकट्ठा किया गया था। मौके पर रजनीश राज निवासी रीवा, आमिर अली निवासी भालूमाड़ा एवं संकेत ताजने निवासी भोपाल के द्वारा एकत्र किये गये नवयुवक एवं नवयुवतियों को ZAUGE CHIEFLAND INDUSTRY PVT LTD नाम की कंपनी में नौकरी दिलाये जाने के नाम पर 500-500 रूपये जमा कराया जाकर बुलाया जाना पाया गया। पुलिस की कार्यवाही के दौरान युवक युवती उपस्थित मिले, जिले के ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवक एवं नवयुवतियों द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रो में Office Work के लिए Job Requirment के पम्पलेट बांटे जाकर उनको एकत्र किया गया था, और ZAUGE CHIEFLAND INDUSTRY PVT LTD नाम की कंपनी में नौकरी दिलाये जाने के लिए 500 रूपये प्रत्येक से जमा कराया गया, किन्तु पिछले 8-10 दिन से रोज बुलाकर वापस कर दिया जाता था। कुमारी साक्षी मिश्रा पिता शिवकुमार मिश्रा उम्र करीब 22 साल निवासी ग्राम पसला अनूपपुर एवं अन्य 21 के द्वारा रिपोर्ट किये जाने पर उक्त आरोपीगणो के विरूद्ध थाना कोतवाली में उक्त कंपनी के हेड सतीष राठौर निवासी भोपाल एवं मौके पर मौजूद मिले रजनीश राज निवासी रीवा एवं आमिर अली निवासी भालूमाड़ा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 405/24 धारा 319 (2), 318(4),3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया जाकर कार्यवाही की जा रही है। मौके पर से पुलिस द्वारा नौकरी दिलाये जाने हेतु बेरोजगार युवक एवं युवतियों से भरवाये गये फार्म, ग्रामीण क्षेत्रों में बांटे गये पम्पलेट एवं किराये से लिए गये हाल में लगाये गये पोस्टर आदि को जप्त किया जाकर आरोपियों के बैकिंग ट्रान्जेक्शन की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी है कि ऐसे किसी भी कम्पनी अथवा बाहरी लोगो को अपना मकान किराये से देने के पूर्व पुलिस को जानकारी अवश्यक दें एवं पुलिस के वेरीफिकेशन कराये जाने के बाद ही अपना मकान किराये से दें।

*गिरफ्तार आरोपियो के नाम पते*

रजनीश राज पिता शम्भू प्रसाद राज उम्र 24 साल निवासी ग्राम ढिहा थाना गोविन्दगढ जिला रीवा, आमिर अली पिता अतहर अली उम्र 19 साल निवासी वार्ड न. 11 भालूमाड़ा जिला अनूपपुर, संकेत ताजने पिता काशीराव ताजने उम्र 25 साल निवासी लाम्बाखेड़ा थाना ईंटखेड़ी भोपाल।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget