अज्ञात कारणों से किशोरी ने बाणसागर गेट के सामने नदी में लगा दी छलांग
शहडोल
जिले के अंतिम छोर पर देवलोंद थाना अंतर्गत बाणसागर डैम के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर स्थित पुल से 16 साल की किशोरी ने पुल से पानी में छलांग लगा दी है, घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है, युवती की पतासाजी शुरू कर दी गई है ।
हालांकि अभी यह ही जानकारी सामने आई है की किशोरी का आज परीक्षा था, और साइकिल से पेपर देने घर से निकली थी, वहां से वापस आते समय रास्ते में ही बाणसागर डेम के गेट के सामने पुल पर साइकिल खड़ी कर दी और पानी में नीचे छलांग लगा दी।
किशोरी नाबालिक थी उसने किन कारणों से उसने पानी में छलांग लगाई यह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है,जिन लोगों ने उसे पानी में कूदते हुए देखा था, उनकी सूचना पर पुलिस यहां पर पहुंची और गोताखोरों तथा अन्य स्थानीय लोगों की मदद से किशोरी को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, इधर बाणसागर बांध के गेट खुले होने की वजह से नदी उफान पर है और भारी बारिश के कारण गेट बंद भी नही कराए जा सकते।