बाजार में दिनदहाड़े हुई चोरी, सोने-चांदी के जेवरात व नगदी पार, कैमरे में कैद हुआ आरोपी
अनूपपुर
जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास पति-पत्नी द्वारा खरीदे गए सोने-चांदी के जेवरात कीमती 8 हजार 700 रूपए तथा 3 हजार 200 रूपए नगद को चोरी अज्ञात चोरो द्वारा कर ली गई, जहां चोरी करते हुए चोरो की तस्वीर पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
मामले की जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर कुशवाहा पिता सियाराम कुशवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी बहेराबांध ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई कि 10 सितम्बर को वह अपनी पत्नी के साथ घरेलू काम एवं सामान खरीदने बिजुरी बाजार आया हुआ था, जहां बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं बाजार का काम करने के बाद दोनो पति-पत्नी अपनी सास के लिए बिजुरी बाजार में लल्ला सोनी के यहां एक जोड़ी चांदी की पॉयल कीमत 7 हजार 700 रूपए तथा दो नग सोने के नाक की फुलिया कीमत 1 हजार रूपए की खरीददारी की गई तथा अचानक बारिश होने के कारण झोले में खरीदी गई सोने एवं चांदी की सामग्री, 3 हजार 200 नगद, पति-पत्नी वा बच्चों को 5 आधार कार्ड, 5 आयुष्मान कार्ड, 2 श्रम कार्ड, 2 पेन कार्ड रखते हुए पतंजली दुकान के बाहर खड़ा हो गया तथा दुकान के बगल में फुलकी की दुकान में उसकी पत्नी फुलकी खाने लगी, इस बीच उसने झोला दुकान के पास रख दिया, जिसे दो अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करते हुए बाइक में बैठकर भाग निकले, जिसका पीछा किया गया, लेकिन चोरो तक पहुंच पाया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना की गई। जहां फरियादी द्वारा बताए गए स्थान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए चोर की तस्वीकर कैद हो गई। वहीं पुलिस फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरो की पहचान में जुटी हुई है।