क्लोरीन सिलेंडर लोड ट्रक से हुआ डीजल चोरी, एक गिरफ्तार, अन्य आरोपी हुए फरार
अनूपपुर
रात्रि गस्त के दौरान रघुराज सिंह को एम.एन. पेट्रोल पंप के सामने फरियादी अजय गौतम पिता राम शिरोमणि गौतम उम्र 34 वर्ष निवासी फुनगा ने रिपोर्ट किया कि फरियादी की टाटा एल पी डी 1512 ट्रक क्रमांक सीजी 10 BH 0667 में अमलाई सोडा फैक्ट्री से क्लोरीन सिलेंडर लोड कर भिलाई जा रहा है। रात्रि करीब 1-2 बजे के बीच अपनी गाड़ी पेट्रोल पंप के सामने खड़ा कर सो रहा था तभी एक सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक सीजी 16 CS 0653 में पांच व्यक्ति आये जिसे भोला लोनिया चल रहा था। ड्राइवर होने के कारण मैं उसे पहचानता था, भोला लोनिया अपने साथियों के साथ 55-60 लीटर डीजल चुराकर ले गए हैं, तत्काल बोलेरो वाहन का पीछा किया गया जो सिलपुर के जंगल में पकडे गए। गाड़ी मे अवधेश प्रजापति पिता सुखदेव प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सिलपुर थाना कोतमा मिले, बाकी साथी पुलिस को देखकर फरार हो गए मौके पर 8 जरीकेन जिसमें दो जरीकेन में डीजल भरा हुआ था 6 जरीकेन खाली, एक प्लास्टिक पाइप मिला जिसे जप्त किया गया । फरार आरोपी भोला लोनिया , देव लोनिया और धर्मेन्द्र लोनिया सभी निवासी सिलपुर की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुमित कौशिक, ए एस आई रघूराज सिह,आर. देवेंद्र तिवारी,आर. देवेंद्र सिह की उल्लेखनीय भूमिका रही है।