रिकार्ड सुधार के नाम पर नायब तहसीलदार पर रिश्वत मांगने का लगा आरोप

रिकार्ड सुधार के नाम पर नायब तहसीलदार पर रिश्वत मांगने का लगा आरोप


अनूपपुर

जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पोड़ी निवासी चंद्रवती कोल पिता ईश्वरदीन कोल मंगलवार को जन सुनवाई मे पहुंचकर रिकार्ड सुधार के नाम पर फुनगा वृत्त के नायब तहसीलदार पर रिश्वत मांगे जाने व फाइल अपने पास रखने का आरोप लगाते हुये कलेक्टर से शिकायत की है। चंद्रवती कोल ने शिकायती पत्र मे लेख किया कि अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष ग्राम पोडी फुनगा स्थित खसरा क्रमांक 895/1 मे से भूमि स्वामी कालम मे नाम विलोपित होने के कारण दर्ज कराने हेतु रिकार्ड सुधार का आवेदन प्रस्तुत किया था। उक्त फाइल जांच प्रतिवेदन हेतु नायब तहसीलदार फुनगा न्यायालय मे मूलत: भेज दी गई थी परंतु 31 जुलाई से आज तक नायब तहसीलदार के न्यायालय मे पटवारी प्रतिवेदन जमा होने के बावजूद प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय मे नही भेजी गई तथा संपर्क करने पर दस हजार रूपये की मांग की जा रही है। उक्त लिखित आरोप लगाते हुये शिकायतकर्ता ने भूमि का रिकार्ड सुधार कराये जाने की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget