मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, तुषार यादव बने आईपीए के जिला सचिव
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस पर इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बिपिन कुमार ने कार्यक्रम के दौरान ही तुषार यादव को जिला सचिव पद पर नियुक्त कर एक नई ज़िम्मेदारी दी है। इस दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनूपपुर जिला मुख्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए के अवधिया, सिविल सर्जन अनूपपुर डॉ एस बी अवधिया, पूर्व सीएमएचओ डॉ एस सी राय, सर्जन डॉक्टर साकेत कौशिक, मेडिसिन स्पेशलिस्ट डा एन पी मांझी, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ जन्मजय , ड्रग इंस्पेक्टर प्रमोद मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एवं जिले के समस्त मेडिकल संचालक फार्मासिस्ट एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ हॉस्पिटल फार्मासिस्ट भी उपस्थित रहे कार्यक्रम में अपनी शिरकत की।कोषाध्यक्ष धीरज साहू जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। और कहा की जैसे हमने अपनी जिम्मेदारी अब तक निभाई है ऐसे ही समाज कल्याण का कार्य हमारे द्वारा निरंतर किया जायेगा ।