इमारती लकड़ी का मिला बड़ा जखीरा, मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम

इमारती लकड़ी का मिला बड़ा जखीरा, मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम


उमरिया

वन माफियाओं पर नोरोज़ाबाद वन अमले ने बड़ी कार्यवाही की है, कार्यवाही में बड़ी सफलता मिलने की खबर है। नोरोज़ाबाद वन परिक्षेत्राधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि डीएफओ विवेक सिंह के निर्देशन व एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम हड़हा में दिनेश पिता विपत बैगा के मकान से भारी मात्रा में दरवाजे समेत लकड़ियों का भंडार जप्त किया गया है। इस दौरान आधे दर्जन से अधिक नव निर्मित दरवाज़े एवम दो सैकड़े से अधिक लकड़ियों की बोगी मिली है, जिसकी घटना स्थल पर जप्ती कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में वनोपज व्यापार अधिनियम-1969 तथा वन नियमो की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दे लम्बे समय से नोरोज़ाबाद वन परिक्षेत्र में वन माफिया सक्रिय रहे है। जो निरन्तर इमारती लकड़ियों को निशाना बनाकर दोहन कर रहे है। इन माफियाओं पर नकेल कसने वन अमला लगातार सक्रिय है। वनोपज सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्रीय मुखबिरों और वन टीम को और अधिक सजग करने की ज़रूरत है, शायद तभी क्षेत्रीय वन माफियाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाने का विभागीय प्रयास सार्थक हो सकेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget