जहर खाने से वृद्धा की मौत, रेलवे लाइन पार करते युवक का कटा दोनों पैर
अनूपपुर
सुबह वृद्धा ने अज्ञात कारणो से जहरीला पदार्थ खा लेने पर उपचार दौरान जिला चिकित्सालय मे मौत हो गई वही शुक्रवार की सुबह रेलवे स्टेशन अनूपपुर में रेलवे लाइन पार करते एक अज्ञात युवक का दोनों पैर कट गया जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती किया गया है जो बेहोश स्थिति में वर्तमान समय भर्ती है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा के निदावन गांव निवासी मुंशी बंजारा की 70 वर्षीय पत्नी लालदेवी बंजारा ने गुरुवार की सुबह अज्ञात कारणों से घर में अत्यंत जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया रहा जिसकी बिगड़ी तबीयत को देखते हुए परिजनों द्वारा उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भर्ती कराया जहां उपचार दौरान देर रात वृद्धा की मौत हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल पुलिस द्वारा वृद्धा के परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं पी,एम,की कार्रवाही करते हुए मृतिका के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच की जा रही है वहीं शुक्रवार की सुबह रेलवे स्टेशन अनूपपुर में पैदल रेलवे लाइन पार करते 25 वर्षीय अज्ञात युवक का दोनों पैर घुटने के पास से ट्रेन की चपेट में आने के कारण कट कर अलग हो गया है जिसे आर,पी,एफ,पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया अज्ञात युवक बेहोश स्थिति में होने के कारण उसकी किसी भी तरह की पहचान नहीं हो सकती है एवं उसके पास किसी भी तरह की दस्तावेज नहीं मिले हैं जिसका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।