भोलागिरी खंडेश्वर महाराज के हत्यारे अभी तक फरार, हिन्दू समाज करेगा धरना प्रदर्शन
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ अनुभाग के थाना राजेंद्रग्राम अंतर्गत ग्राम बोदा गढ़ीदादर में शिवदावा आश्रम के मुखिया संत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी महाराज (जूना अखाड़ा दशनामी) की हत्या बीते 07 अगस्त 2024 को अज्ञात लोगों द्वारा कर दी गई थी जिसकी सूचना थाना राजेंद्रग्राम को 10 अगस्त 2024 को लगी तब से लेकर अभी तक 50 दिनों से ऊपर बीत जाने के बाद भी पुलिस को संत के हत्यारों का पता नहीं चल सका है जो पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है। जिसको लेकर संत समाज एवं हिन्दू संगठन में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है इस घटना के एक महीने बीत जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोति उर्र रहमान से मिलकर हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था परंतु अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।जिसको लेकर 25 सितंबर 2024 को अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ और थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम को धरना प्रदर्शन को लेकर सूचना प्रेषित किया गया है कि पिछले कुछ सालों से पुष्पराजगढ़ के अलग-अलग स्थान में हो रहे संतो पर जानलेवा हमले की घटना और जंगल में निवासरत संतो और आश्रमों में तोड़फोड़ किए जाने की घटना प्रतिदिन बढ़ते जा रही है,ऐसे ही कुछ वर्ष पूर्व भीम कुंडी स्थित तुलसी महाराज पंचधारा आश्रम के महंत की अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी जिस पर आज दिनांक तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो सकी है ऐसे ही रुद्र गंगा आश्रम को फॉरेस्ट विभाग द्वारा चोरी छिपे रात में आश्रम को तोड़ दिया गया था ऐसे ही अभी तक संत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी महाराज के हत्यारों को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है। जिसको लेकर संत समाज एवं हिंदू समाज क्रोधित होकर धरना प्रदर्शन करने पर विवश है आगामी 28 सितंबर 2024 दिन शनिवार को समस्त संत समाज एवं हिंदू समाज के अगुवाई में 11:00 बजे से स्वसहायता भवन पुष्पराजगढ़ राजेंद्रग्राम में एकत्रित होकर वहां से पैदल चलकर मां दुर्गा मंदिर के पास स्थित जोहिला पुल पर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे।