पशुओं की नृशंस हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
फरियादी अरशद पिता नसीम खान निवासी बिजुरी का इस आशय की लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि दिनांक 1-2 सितंबर की दरम्यानी रात को उसकी गौशाला में बधें चार माह के गाय के बछडे और बकरी की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मल द्वार में लोहे की राड डालकर वध कर दिया गया है । घटना विवरण संगीन होने पर से तत्काल थाना बिजुरी में अपराध क्र 215/24 धारा 325, 331(4) बीएनएस 4,9 गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11 पशु क्रुरता अधिनियम में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना में घटना स्थल के आसपास के व्यक्तियों से बारिकी से पूछताछ की गई तथा घटना स्थल के 1 किलोमीटर की परिधि में स्थित सभी सीसीटीव्ही कैमरो की चेकिंग कर संदेही की पतासाजी का प्रयास किया गया जो घटना का संदेही दिनेश कुमार यादव पिता स्व. जगदीश प्रसाद यादव उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 पीपल चौक के घटना करने की सुराग लगी, जिससे कड़ाई से पूछताछ व मनोवैज्ञानिक तरीके से सघन पूछताछ की गई जो आरोपी द्वारा जादू टोने से पीडित होने पर उसके निवारण के लिए उक्त अपराधिक कृत्य करना स्वीकार किया है । जिसे बिजुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। टीम द्वारा सीसीटीव्ही कैमरो से सुराग हेतु विशेष प्रयास किया जिससे मामले का खुलासा हुआ है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह थाना बिजुरी के स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही