निःशुल्क चिकित्सा शिविर हुआ संपन्न, जरूरतमंदों तक पहुंचा एसईसीएल का स्वास्थ्य अमला
*सफाई मित्रो का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण*
अनूपपुर
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा जनजाति के बीच बैगा बस्ती डूमरकछार में 2 सितंबर को एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के राजनगर उपक्षेत्र के डूमरकछार बसाहट में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण मे एसईसीएल प्रबंधन एवं डॉ.सुनील कुमार चौरसिया अध्यक्ष नगर परिषद डूमरकछार,जिला योजना समिति सदस्य के मार्गदर्शन में हसदेव क्षेत्र मे वर्ष 2009 के पहले बंद हुई खदानों मे माइन क्लोजर प्लान के तहत 5 किमी के दायरे अंतर्गत आने वाले गांवों/बसाहट योजना के तहत डूमरकछार बसाहट मे निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं दवा वितरण किया गया, चिकित्सा शिविर में जनजाति वर्ग के लोगों को विशेष लाभ पहुंचा,बसाहट में बैगा एवं पाव जनजाति समाज के सर्वाधिक लोग निवास करते हैं। यह शिविर एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा एवं नगर परिषद डूमरकछार के सहयोग से संपन्न हुआ। आयोजित शिविर मे लगभग 190 मरीजों ने स्वास्थ लाभ लिया लिया,जिन्हें स्वास्थ्य परिक्षण और दवाइयों का निशुल्क लाभ मिला। शिविर मे क्षेत्रवासियो एवं आस-पास के नागरिको/मरीजो ने पहुंचकर निशुल्क मेडिकल कैम्प का लाभ उठाया ।
*सफाई मित्रो का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण*
आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर मे निकाय के सफाई मित्र सूरज खरारे, छिद्दू, प्रकाश सनकत, चंदन,राजेन्द्र सरवारी,मुरली, राजन,शनि,सूरज बहोत,कमलेश, सुनील,विनोद डागौर,विकास,भीम,मनीष, रमेश स्वीपर,रेखा, राजश्री,शकुन, नेहा, मीना, सोनम, मीना डागौर, का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ,जिन्हे विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा जांच उपरांत निशुल्क दवाईयां दी गई ।
आयोजित शिविर मे सेंट्रल हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ के विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार, डॉ. एल. वामन, डॉ.वी.जी मिश्रा, डॉ. चिन्मय पटेल, डॉ. सुमित मिश्रा, डॉ.शेख वाफिआ, चीफ फार्मासिस्ट ए.के पटेल, सीनियर फार्मासिस्ट पंकज पाण्डेय, झिरिया भूमिगत खदान के खान प्रबंधक (कार्यवाहक उपक्षेत्रीय प्रबंधक) आर.बी नेताम, जीएम योजना/परियोजना रजनीश पाण्डेय, हॉस्पिटल एवं आयोजक टीम एम.कुमार, मो.इकबाल, ए.घोसाल,राधेश्याम सिंह, ए.के सूरी,रामबहोर,कृष्णा तथा निकाय के सभापति रवि सिंह,जीतेंद्र चौहान,रंजीत वर्मा,पार्षद महोदया चंदा देवी महरा, पार्षद पति राजेन्द्र महरा, परिषद के कर्मचारी सत्येन्द्र चौहान,हरीश सिंह, तीरथ पनिका,अजय राम, प्रवीण शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, विशाल महतो, चंद्रशेखर जायसवाल समेत नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।