साइडिंग से चल रहा कोयले का कारोबार, पुलिस के कार्रवाई के दौरान ही काटी गई थी सीधी से टीपी
*पवन ट्रेडर्स (राजकुमार सरावगी) के नाम काटी टीपी, खुल रहा कोयले के काले कारोबार का राज*
अनूपपुर
जिले की खनिज संपदा का किस तरह विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से दोहन किया जा रहा है यह किसी से छिपा नहीं है,गाहे-बगाहे पुलिस की कार्यवाही के बाद वह सब कुछ सामने आने की उम्मीद रहती है लेकिन रसूख व दबाव से शायद कार्यवाही की दिशा बदल जाती है,बुधवार की रात रामनगर पुलिस के द्वारा झिरिया टोला के समीप अवैध कोयले से लदे पांच ट्रेलर वाहन पकड़े गये, जिस दौरान वाहन पकड़े गए उस दौरान पुलिस को आमाडाड ओसीपी से बिजुरी साइडिंग तक जाने की टीपी दिखाई गई जो 11 सितंबर की सुबह 9:00 से 12:00 बजे के बीच पांचो वाहनों पर पाया गया, बताया गया कि 40 मिनट के अंदर से बिजुरी साईडिग में कोयले को खाली करना था ।हालांकि पकड़े गए वाहन चालकों ने बताया कि उनके वाहन मालिकों ने कहा था कि कोयले को बिजुरी साइडिंग में खाली नहीं करना है जब कहा जाएगा तभी वहां से गाड़ी रवाना की जाएगी । हालांकि इस दौरान ऑनलाइन टीपी 5 वाहनों के सीधी स्थित कोल डिपो शुभम पांडे के द्वारा पवन ट्रेडर्स (राजकुमार सरावगी) के वाहनों में रायपुर के लिए टीपी काटी गई । बताया गया कि पुलिस ने 12:00 बजे से 1:00 बजे की दरमियानी रात यह कार्रवाई की थी और इसी दौरान सीधी जिले से रायपुर के लिए सीधे टीपी काट दी गई हालांकि यह धोखाधड़ी का मामला बनता है अब देखना होगा कि पुलिस वाहन मालिक एवं टीपी काटने वाले भंडारण मलिक के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है ।