कृषि संकट और समाधान विषय पर अखिल भारतीय किसान सभा का सेमिनार संपन्न

कृषि संकट और समाधान विषय पर अखिल भारतीय किसान सभा का सेमिनार संपन्न


अनूपपुर

अखिल भारतीय किसान सभा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष कामरेड जनक राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि *कृषि संकट और उसके समाधान* विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन छीरसागर ने अपने वक्तव्य में मौजूदा समय में किसानों की समस्याएं और उन पर गहराते संकट, सरकार की जन विरोधी और कॉर्पोरेट परस्त नीतियों को उजागर करते हुए इस बात पर जोर दिया कि आने वाला दौर जलवायु संकट का दौर है कृषि के लिए पानी और उर्वरक की जो जरूरत है वह बड़े कारपोरेट सेक्टर के कब्जे में जा चुकी है किसानों के पक्ष में कोई नीतिगत कानून बनाने में मौजूदा सरकार लगातार  हीला हवाला कर रही है जिसके चलते कृषि संकट बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

जिसके समाधान के लिए संगठित किसान आंदोलन की जरूरत है उन्होंने अपने उद्बोधन में सिंचाई के सवाल को लेकर मध्य प्रदेश के अंदर जल अधिकार यात्रा निकाले जाने का आवाहन किया।

आगामी दिनों में मध्य प्रदेश का राज्य सम्मेलन जनवरी के प्रथम सप्ताह में अनूपपुर जिले में आयोजित किया जाएगा तीन दिवसीय उक्त राज सम्मेलन में एक दिन का सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों और किसानों के बीच कृषि संकट और उनके समाधान विषय पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा।

आयोजित कार्यक्रम में कामरेड हीरालाल राठौर ,कामरेड मोहन राठौर, कामरेड पी एस रावत राय ,कामरेड असीम मुखर्जी ,कामरेड विजेंद्र सोनी, बासु चटर्जी, विवेक यादव ,सुरेश राठौड़ ,आनंद चौधरी ने  भी संबोधित किया कार्यक्रम के अंत में गिरीश पटेल लालमणि त्रिपाठी ,वी एल द्विवेदी रामचरण पटेल ,गया मिश्रा, अशोक पाठक ने अपने विचार रखें कार्यक्रम का संचालन कामरेड विजन सोनी ने किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget