रेल ट्रैक मे काम कर रहे कर्मचारियों को लाइन पार करते दिखा शेर, गैंगमैन के उड़े होश,
*झाड़ियों में छिपता हुआ जंगल मे चला गया शेर, कर्मचारियों ने ली राहत की सांस*
शहडोल
शहडोल उमरिया रेल खंड मे बंधवा-घुनघुटी के बीच रेल ट्रैक में मेंटेनेन्स का कार्य कर रहें कर्मचारी उस समय दहशत में आ गए, जब उनके सामने एक शेर आ धमका। पहले तो रेल ट्रैक पार कर वह झाड़ियों मे घुस गया, फिर कुछ देर बाद जब रेलकर्मी उसे देख किनारे छुप गये तो फिर अप लाइन क्रॉस करते हुए दूसरी ओर जंगल की तरफ चला गया। तब कहीं जाकर रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली।
सुबह-सुबह यह नजारा रेल मार्ग के 922/34 किलो मीटर मे नजर आया। जानकारी के अनुसार उक्त बंधवा घुनघुटी के बीच प्रतिदिन की तरह गैंग मैन अपने काम मे लगे थे, तभी कुछ ही दूरी पर किलो मीटर 922/34 मे अचानक झाड़ियों से एक शेर आता दिखाई दिया। वहाँ रेल कर्मियों कि भीड़ देख पहले तो शेर झाड़ियों मे एक ओर जाकर छुप गया। ज़ब कुछ दूर काम रहे रेल कर्मी भी शेर को देख किनारे चले गए तो फिर कुछ समय बाद वह अप लाइन को पार कर जंगल की ओर चला गया।
*शेर देखते ही उड़ होश*
उसे देखते ही वहाँ काम कर रहे रेल कर्मियों के होश उड़ गए। सभी अपनी अपनी जान बचाने के लिए जहाँ तहां किनारे छुप गए और शेर के जाने का इंतजार करने लगे। इस बीच एक रेलकर्मी ने किसी तरह छुपकर उक्त घटना का वीडियो बना लिया। जिसमे शेर रेल पटरी पार कर झाड़ियों मे जाता हुआ दिखाई पड़ रहा हैं। इस घटना के बाद वहाँ काम कर रहें कर्मचारियो को काफी देर तक यह भय सताता रहा कि कहीं शेर फिर से न आ धमके। बहरहाल कुछ समय तक सभी कर्मचारी यहाँ वहाँ दुबके रहे। जब वह इस बात से संतुष्ट हो गए कि शेर बाद जंगल की ओर चला गया हैं, तब उन्होंने काम शुरू किया। हालाकि उसके बाद काम मे लगे कर्मचारी चौकन्ने हो गए थे। विदित हो कि उक्त रेल मार्ग के दोनों ओर घुनघुटी का जंगल लगा हुआ हैं। जिस कारण आए दिन वहाँ ऐसे जंगली जानवरो का मूवमेंट होता रहता है। कई बार तो रेल पटरी पार करते समय वह हादसे का शिकार भी हो चुके हैं।
*सुरक्षा को लेकर रेल कर्मचारी चिंतित*
घुनघुटी के जंगल के पास से गुजरे रेल मार्ग मे आए दिन जंगली जानवरो का मूवमेंट देखने को मिलता रहता हैं। शेर एवं बाघ जैसे जानवरो की वहाँ आवाजाही के कारण रेल ट्रैक मे मेंटेनेन्स एवं पेट्रोलिंग का काम करने वाले रेलकर्मी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता मे हैं। उनका कहना हैं कि हमें जंगल के बीच कार्य के लिए तो अधिकारियों द्वारा भेज दिया जाता हैं लेकिन हमारी जान की सुरक्षा को लेकर अधिकारी ध्यान नही देते हैं। जबकि इस ओर उन्हें ध्यान चाहिए।