एक रात दो मोटरसाइकिल चोरो किया पार, पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल
अनूपपुर
जिले के कोतमा थानांतर्गत एसडीओपी कार्यालय के सामनें ओवर ब्रिज के नीचे नीली कलर की बजाज पल्सर बाईक क्रमांक एमपी 65 एम ए 7716 वाहन मालिक फारुख कुरैशी पिता महबूब कुरैशी निवासी वार्ड नं 9 कोतमा अपनी पल्सर बाईक को लॉक करके खड़ी कर, अपनें सास ससुर को रेल्वे स्टेशन मेमो ट्रेन में बैठानें गया था, वापस लौटकर आया तो देखा कि उसकी बाईक नादारत थी जिसकी सूचना तत्काल ही कोतमा थानें में दी।
वार्ड नं 8 कोतमा थानें के पीछे बी डी अंसारी के बाडा़ में किराये के मकान पर रहनें वालें शिवा साहू की नई टीवी एस मोपेड बाईक भी चोर चोरी कर ले गए। मतलब ये कि एक ही रात में अज्ञात चोरों ने दो बाईक चोरी करके पुलिस की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। जहाँ से बाइक चोरी हुई है ठीक उसके सामने एसडीओपी कार्यालय व थाना है जब वहां पर यह हाल है तो बाकी पूरे शहर में क्या होता होगा।