हिमांशु का दिलीप ट्रॉफी में चयन, ऋषभ पंत की जगह कीपिंग व बल्लेबाजी में मिला मौका
शहड़ोल
क्रिकेट जगत में शहडोल से पूजा वस्त्राकर के बाद एक और नाम चमका है। आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के रहने वाले हिमांशु मंत्री का चयन दिलीप ट्रॉफी में हुआ है। हिमांशु मंत्री भी ऋषभ पंत की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। हिमांशु मध्य प्रदेश से तो लगातार क्रिकेट खेल ही रहे हैं, पर पहली बार उन्हें दिलीप ट्रॉफी के लिए चुना गया है। बीसीसीआई ने जब दूसरे राउंड के लिए टीमों का ऐलान किया तो उसमें हिमांशु मंत्री को भी शामिल किया गया। उनके सिलेक्शन से गृह नगर शहडोल में खुशी की लहर है।
*रणजी टीम में बनाई जगह*
हिमांशु मंत्री ने अपने क्रिकेट की शुरुआत शहडोल से की थी, और फिर धीरे-धीरे मध्य प्रदेश की रणजी टीम तक अपनी जगह बनाई। जहां अब उन्होंने मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के परमानेंट खिलाड़ियों में एक अलग जगह स्थापित कर ली है। क्योंकि हर मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहता है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए जैसे ही भारतीय टीम का ऐलान हुआ, वैसे ही हिमांशु को दिलीप ट्रॉफी में जगह मिल गई। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने वाले कई भारतीय प्लेयर्स ऐसे थे जो दिलीप ट्रॉफी में भी खेल रहे थे। उनकी जगह खाली हुई तो कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला गया। हिमांशु मंत्री को ऋषभ पंत की जगह दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया-बी टीम में शामिल किया गया है।