घर में घुसा भालू वृद्धा को किया घायल, वनविभाग का गश्ती दल कर रहा निगरानी

घर में घुसा भालू वृद्धा को किया घायल, वनविभाग का गश्ती दल कर रहा निगरानी


अनूपपुर

जिले के नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 11 में फिर से एक घर में मादा भालू शावक के साथ आहार की तलाश में खिड़की तोड़कर कर घर के अंदर रखी सामग्री को खाते हुए तितर-बितर कर दिया, जिसकी आहट पाते ही घर के सदस्यों ने वनविभाग को सूचना दिए जाने पर कोतमा वनविभाग का गश्ती दल मौके पर पहुंचकर सायरन एवं पटाखा के माध्यम से हो-हल्ला करने पर मादा भालू शावक के साथ घर से निकल कर जंगल की ओर चली गई।

ज्ञातव्य है कि विगत एक माह के लगभग समय से एक मादा भालू अपने एक शावक के साथ जो पड़ोस के छत्तीसगढ़ राज्य के जंगल से विचरण करते हुए आहार की तलाश में आकर अनेकों नागरिकों के कच्चे एवं पक्के मकान में प्रवेश कर घर के अंदर रखें खाने की सामग्री को अपना आहार बना रही है, इसी दौरान विगत दिनों एक घर में घुसने पर एक वृद्ध महिला पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया रहा, जिसका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार चल रहा है। परिक्षेत्र सहायक राजनगर तुलसी प्रसाद नापित द्वारा शासन के नियमानुसार 1000/-रु, की सहायता राशि प्रदान की गई है, वहीं जिला प्रशासन एवं वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतमा वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी हरीश तिवारी वनविभाग के कर्मचारियों के साथ निरंतर विचरण कर रहे भालू पर निगरानी रखने हेतु रात समय गस्त कर रही है। परिक्षेत्र अधिकारी तिवारी द्वारा नागरिकों को देर रात अकेले आवागमन नहीं करने,किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल सूचना देनेयदी संभव है, तो घरों में मशाल बना कर रखने एवं टार्च की व्यवस्था बनाए रखने की सलाह दी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget