गाजे बाजे के साथ विश्वकर्मा भगवान झांकी नगर भ्रमण कराकर किया विसर्जित
अनूपपुर
ज़िला मुख्यालय स्थित जय माता दी ट्रेडर्स मे फिर एक बार जिले के प्लम्बरो एवँ इलेक्ट्रिशियनो ने अपनी एकता का अनोखा परिचय दिया। भगवान श्री विश्वकर्मा जी की प्रतिमा का प्रतिष्ठान करके पूरे दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। अगले दिन गाजे बाजे के साथ नाचते गाते विश्वकर्मा भगवान की झांकी सजाकर नगर भ्रमण कराते हुये विर्सजित किया गया। जय माता दी ट्रेडर्स के संचालक मुदित व सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि हर वर्ष श्री विश्वकर्मा भगवान को विराजमान करवाते हैं। और प्लम्बरो एवँ इलेक्ट्रिशियनो के लिए सुख संवृद्धि की कामना करते हैं। यह प्रथा कई सालों से चली आ रही है। नगर भ्रमण व विसर्जन के दौरान पवन पटेल, अजय सिंह, हनुमान प्रताप, सुबेलाल राठौर, ओम चंद गोले, लाला पाल, सीताराम सोनी, राधेश्याम पटेल, मनोज यादव, रवि महरा, तीरथ राठौर, आकाश कहार, पंकज कहार एवँ सैकड़ों की संख्या मे प्लम्बर शामिल हुये।