अवैध रेत का उत्तखनन व परिवहन करते ट्रैक्टर चालक व मलिक गिरफ्तार
अनूपपुर
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्वराज कंपनी का नीले रंग का बिना नम्बर के ट्रेक्टर के ट्राली में अवैध रेता लोड कर करहीवाह तरफ से सामतपुर तरफ जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर के सहायक उपनिरीक्षक संतोष पाण्डेय एवं आरक्षक दीपक बुंदेला एवं आरक्षक अमित यादव द्वारा कार्यवाही करते हुए स्वराज कंपनी के नीले रंग के ट्रेक्टर जिसके ट्राली में लोड रेत करीब तीन घन मीटर, ट्रेक्टर ट्राली सहित कीमती 700000 रूपये व रेत कीमती 5000 रूपये कुल कीमती 7,05,000 रूपये को जप्त किया गया है।
तथा आरोपी वाहन चालक कमलेश सिहं पिता गिरधन सिहं गोड़ उम्र 23 वर्ष निवासी खोलीटोला परसवार को गिरफ्तार किया गया जाकर आरोपी वाहन चालक कमलेश सिहं व वाहन स्वामी छत्रपाल राठौर पिता स्व. लिल्ला राठौर निवासी वार्ड न. 6 सामतपुर के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 395/24 धारा 303(2), 317 (5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम,39/192,3/181,5/180,130 (3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट का पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।