राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी पर युवा कांग्रेस का अर्धनग्न प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने आज अर्धनग्न होकर इन्दिरा तिराहे के पास विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ 15 सितंबर को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि राहुल गांधी देश के नंबर एक आतंकी हैं। उनके विरुद्ध इनाम घोषित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश तोड़ने ,बम वा बारूद , गोले बनाने जैसे ट्रेनों व बसों को दुर्घटनाग्रस्त करने में उनका हाथ है । राहुल गांधी पर आतंकी होने का इनाम घोषित होना चाहिए।
जबकि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने भी अपने बिगड़े बोल से देश में अशांति फैलाने का प्रयास किया। इसलिए इन नेताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।