भारतीय छात्र संगठन ने विभिन्न समस्याओं पर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

भारतीय छात्र संगठन ने विभिन्न समस्याओं पर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

*पानी, सड़क, बिजलीं, आंगनबाड़ी, नाली व अन्य समस्याओ पर मांग*


अनूपपुर

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने राज्यपाल मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम, नायब तहसीलदार उप तहसील फुनगा, जिला अनूपपुर को फुनगा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे समस्त आमजन, ग्रामवासी, किसान, मजदूर, नव बेरोजगार व कांग्रेसजन अपनी समस्याओ को लेकर आज तहसील प्रांगण फुनगा मे एकत्र होकर 16 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौपा हैं। ज्ञापन में लेख किया गया है।

1- फुनगा मे बिजली विभाग का सब स्टेशन होते हुए भी फुनगा क्षेत्र से जुडे ग्राम छिल्पा, बम्हनी, धनगवां, धनपुरी, मझगवां बनगवां, पसला, बिजौडी, कोलमी, छुलकारी, रक्सा, फुनगा, पाली, धनकुटा, चटुआ आदि ग्रामो मे आये दिन बिजली की समस्या बनी रहती है। फुनगा की बिजली को दो भागों में बांटकर ग्रामीणो के साथ भेद-भाव किया जा रहा है चुनिन्दा पूंजीपतियों को बिजली का सुख विभाग देता है वही दूसरी तरफ अन्य ग्रामीणजन आदिवासी व पिछडावर्ग के मोहल्लो मे बिजली की सप्लाई बन्द रहती है। साथ ही कोतमा क्षेत्र के सब स्टेशन से जुडे ग्राम दैखल, जोरातलवा, अमलई पयारी, कदमटोला, देवरी, मौहरी आदि ग्रामो मे बिजली की समस्या बनी रहती है। बिजली की समस्या के कारण नल-जल योजना भी प्रायः बन्द रहती है फलस्वरुप ग्रामीणजन गन्दा पानी मजबूर रहते हैं।

2- फुनगा एन एच 43 रोड के किनारे खजूर चौक पर नाली का निर्माण न होने से ग्रामीणो के आम रास्तो मे पानी भरा रहता है जिससे मोहल्ले वासियों व छोटे बच्चो को स्कूल आदि जाने में कठिनाईयां होती है।

3- साथ ही एन एच 43 से जुडे फुनगा धनकुटा मार्ग फुनगा बस स्टैण्ड से गैस एजेन्सी मार्ग एवं विद्यालय व बस्ती मार्ग पंचायती सडको पर एन एच द्वारा ढाल नही बनाये जाने के कारण आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है। साथ ही खजूर चौक समीप डिवाइडर मे वाहन निकलने की जगह न दिये जाने के कारण ग्रामीणो को अवव्यस्थाएं होती है हम मांग करते है वाहन निकलने के लिये कट आउट की व्यवस्था करायी जाये।

4- फुनगा के सोसायटी मोहल्ला एवं खजूर चौक मोहल्ला में आंगनबाडी केन्द्र खुलवाया जाना आवश्यक है, साथ ही फुनगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 30 बेड का हॉस्पिटल की सुविधा होते हुये भी डॉक्टरों की कमी के कारण लोगो को असुविधा होती है। छोटी-मोटी बीमारियो पर भी उन्हे जिला अस्पताल रिफर कर दिया जाता है, डॉक्टर की व्यवस्था कर ग्रामीणो को सुविधा प्रदान करायी जाये।

6- ग्राम पंचायत पाली का पी.डी. एस भवन दूर होने के कारण मुख्य ग्राम पाली एवं धनकुटा के ग्रामीणो को 3 कि.मी की दूरी तय करनी पडती है, धनकुटा एवं पाली के मध्य राशन वितरण की व्यवस्था करायी जाये।

7- क्षेत्र में गौशाला होने के बाद भी उसके संचालन की व्यवस्था ठप होने के कारण मवेशियों का जमावडा रोड के किनारे लगा रहता है जिससे रोड मे आये दिन दुर्घटना होने का भय लगा रहता है।

8- दैखल जोरातलवा मे चिकित्सालय भवन है किन्तु कोई नियमित कर्मचारी नहीं है, जिसकी नियमित कर्मचारी की व्यवस्था करायी जाये। तथा बांका से रक्सा मार्ग का पक्कीकरण करा कर आमजन को आवगमन की सुविधा प्रदान करायी जाये।

9- ग्राम धनगवां मे पटपरिहा टोला पहुंचमार्ग का निर्माण कराया जाकर कोल समाज के रहवासियो को उनका हक दिया जाये।

10- धनपुरी जलासय के दूब क्षेत्र में आने से चटुआ से धनपुरी मण्टोलिया मार्ग पूर्ण रूप से दूब क्षेत्र में आ गया है। ग्राम वासियो की सुविधा के लिये मार्ग का निर्माण कराया जाये।

11- धनगवां बांध के बगल मे छटन नाला पर स्टाप डैम या अन्य व्यवस्था से पम्प के माध्यम से धनगवां बांध में पानी की अतिरिक्त व्यवस्था करायी जाये। ताकि सिंचित एरिया का भाग और भी बढ़ सके एवं किसानो को लाभ मिल सके।

12- ग्राम पंचायत बिजौडी अन्तर्गत ग्राम जल्दाटोला मे पी एचई विभाग द्वारा नल जल योजना के कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणो द्वारा किये जाने के बाद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। विभाग व ठेकेदार द्वारा एन एच 43 के ठीक किनारे ही (रोडशोल्डर) मे पाइप लाईन तकरीबन 200 मी. तक बिना परमीशन के डाल दी गई है हाइये मे बडे वाहन चलने से पाइप लाइन टूट सकती है जिसे निकलवाकर सही जगह पर लगवाया जाये।

13- रक्सा मे पूर्व मे ग्रामीणो की न्यूजोन नामक बिजली कम्पनी द्वारा किसानो की भूमि कम दाम में भू-अर्जन कर ली गई है, किन्तु आज तक किसानो को रोजगार स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रखा गया है साथ ही कम्पनी भी प्रारंभ नहीं की गई है अतः नियमानुसार ग्रामीणों को उनकी जमीन वापस करायी जाये एव खसरा मे पुनः ग्रामीणो का नाम अंकित कराया जाये।

14- पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत ग्रामीणो को मुकदमो के लिये कोतमा न्यायालय जाना पडता है हमारी मांग है फुनगा चौकी को स्वतत्र थाना दर्जा प्रदान कर न्यायालीन कार्यवाही हेतु अनूपपुर से जोडा जाय।

15- फुनगा पाली धनगवां, छुलकारी जलाशय योजना में लीकेज की समस्या के कारण सदैव पानी बहता रहता है परिणामस्वरूप गर्मी मे पानी खतम हो जाता है विभाग द्वारा लीकेज की समस्या का समाधान कराया जाय।

16- क्षेत्र मे इन दिनो रेता का कारोबार अवैध रूप से फल फूल रहा है जिसके कारण रेत ठेकेदार आदमियो द्वारा ग्राम देवरी, कोलमी, छुलकरी एव पसला के ग्रामीणो से आये दिन विवाद व मारपीट किया जाता है एवं ग्राम पंचायत की सडको कारण खराब किया जाता है ऐसी घटनाओ को लेकर पसला विजोंडी व देवरी के ग्रामीणो को कई बार अवगत कराया गया हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget