प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने डॉ मिथिलेश त्रिपाठी को दिया प्रेरणा शिक्षाविद सम्मान
जबलपुर - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु सतत कार्य कर रही है हिंदी प्रचार के साथ सभा शिक्षा साहित्य समाज व पत्रकारिता के क्षेत्र में समर्पित मनीषियों को भी सम्मानित भी कर रही है।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा इसी क्रम में शिक्षक दिवस 2024 के शुभ अवसर पर प्रोफेसर (डॉ) मिथिलेश कुमार त्रिपाठी जौनपुर उत्तर प्रदेश को शिक्षाविद् 2024 का सम्मान प्रदान किया है।
डॉ मिथिलेश कुमार त्रिपाठी जौनपुर कवि व शिक्षाविद है। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के साथ ही समाज के हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर उनका मार्गदर्शन करते हैं।
कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने कहा कि प्रेरणा समाज में रचनात्मक कार्य कर रहे मनीषियों को सम्मानित करती है जिससे समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामने आए।
डॉ मिथिलेश कुमार त्रिपाठी जौनपुर उत्तर प्रदेश को शिक्षाविद् सम्मान मिलने पर डॉ धर्म प्रकाश वाजपेई, डॉ विजय कुमार, डॉ शिवशरण श्रीवास्तव अमल, डॉ हरेन्द्र हर्ष, प्रदीप मिश्र अजनबी, डॉ लाल सिंह किरार, पप्पू सोनी, राजकुमारी रैकवार राज, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव,अजय पांडेय, संतोष कुमार पांडेय, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी, विश्व भूषण गुप्त, रोहित मिश्रा राष्ट्रवादी आदि ने बधाई दी है।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.