पुलिस ने चोरी के दो आरोपियो को मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार
अनूपपुर
फारूक कुरैशी पिता महबूब कुरैशी उम्र 32 साल निवासी इस्लामगंज कोतमा के द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 19 सितंबर 2024 को इसकी मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक एमपी 65 एम ए 7716 रेलवे स्टेशन कोतमा के सामने रोड के किनारे खड़ी कर रिश्तेदार को ट्रेन में बैठाने चला गया था, वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल पल्सर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 404/23 धारा 303(2) बी एनएस कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना पूर्व के मोटरसाइकिल चोरी के संदेहियों को तलब कर पूछताछ की गई तो संदेही 01.कृष्ण कुमार पिता स्वर्गीय अशोक तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी पसान थाना भालूमाड़ा एवं विष्णु दत्त त्रिपाठी पिता रामदेव त्रिपाठी उम्र 19 वर्ष निवासी छुल्हा निगवानी के द्वारा अपने दोस्त के साथ दिनांक 19 सितंबर 2024 को रेलवे स्टेशन कोतमा के सामने से उक्त मोटरसाइकिल पल्सर एक अन्य दोस्त के साथ चोरी करना बताएं जिनके पास से मोटरसाइकिल कीमती 75 हजार रुपए जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।