अवैध कबाड़ से भरा ट्रक जप्त, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आयशर वाहन क्रमांक एम.पी. 20 जी ए 8735 में अवैध कबाड़ लोड कर बिक्री हेतु जबलपुर तरफ लेकर जा रहा है। सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, प्रधान आरक्षक शेख रसीद द्वारा सूचना की तस्दीक करने पर आयशर वाहन क्रमांक एम.पी. 20 जी ए 8735 लोहा, टीना, प्लास्टिक का अवैध कबाड़ लोड होना पाये जाने पर लोड कबाड़ 6865 किलो ग्राम कीमती करीब 90 हजार रूपये, वाहन कीमती करीब 8 लाख रूपये को जप्त कर आरोपी चालक सतेन्द्र कुशवाहा पिता रज्जूलाल कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मोहला थाना सिहोरा जिला जबलपुर के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में इस्तगासा क्रमांक 06/24 धारा 35(1)ड बी.एन.एस.एस. 303(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।